Special Story

टमाटर से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर बिखरे टमाटर, अफरा-तफरी का माहौल

टमाटर से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर बिखरे टमाटर, अफरा-तफरी का माहौल

ShivMay 21, 20251 min read

बिलासपुर।   टमाटर से भरी पिकअप पलटने से बीच सड़क पर…

May 21, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, राजधानी के शारदा चौक में ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता को किया गया नमन

रायपुर।   राजधानी रायपुर के हृदय स्थल शारदा चौक स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर बुधवार 21 मई शाम 4 बजे भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता को समर्पित थी। जवाहर नगर मंडल के नेतृत्व में यह यात्रा शारदा चौक स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर से शुरू हुई। जवाहर नगर मंडल के अध्यक्ष संदीप जँघेल ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद निकाली गई तिरंगा यात्रा से शहर के विभिन्न सड़क मार्ग में राष्ट्रीवादी नारे की जय जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। यात्रा शारदा चौंक से प्रारंभ एम जी रोड होते हुए गुरुनानक चौक,राठौड़ चौंक,रामसागर पारा, बढ़ई पारा,ललिता चौक, तात्यापारा चौक,फूल चौक होते हुए वापस शारदा चौकमें समापन हुए हुए। यात्रा में उपस्थित सभी राष्ट्र प्रेमी नागरिकों ने अपने हाथों में भारत देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपने हाथों में लेकर भारत माता की जयकारों के साथ राजधानी के विभिन्न समाज के कई प्रतिष्ठित लोगों ने एवं बड़ी संख्या में साधु संतों ने हिस्सा लिया और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता ने देशवासियों को गौरवान्वित किया उस पर अपना आभार भी प्रकट किया।

तिरंगा यात्रा में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, विजय अग्रवाल ,पार्षद अवतार बागल, चंद्रेश शाह, सुभाष अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष संदीप जंघेल महिला मोर्चे से, भारती बागल, गीता रेड्डी आदि विशेष रूप से उपस्थित थी।