Special Story

राजधानी में दिनदहाड़े लाखों की उठाईगिरी, शातिर ने लिफ्ट के बहाने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी में दिनदहाड़े लाखों की उठाईगिरी, शातिर ने लिफ्ट के बहाने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

ShivMay 25, 20251 min read

रायपुर।  राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े उठाईगिरी की बड़ी वारदात सामने…

May 25, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

PM आवास योजना के पैसे से बनाना था घर, किसी ने खरीदी बाइक तो किसी ने रचा ली शादी, अब जिला प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। जहां केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का गलत इस्तेमाल होने का खुलासा हुआ है। 2016 से 2023 तक जिले में करीब 59,523 घरों की मंजूरी मिली थी, लेकिन इनमें से 3600 मकान आज भी अधूरे पड़े हैं। इसकी असली वजह जानने जब जिला पंचायत की टीम ने डोर-टू-डोर सर्वे कराया, तो नतीजे चौंकाने वाले थे।

मकान की जगह बाइक और शादी!

सर्वे में पाया गया कि कई लोगों ने सरकार से मिली राशि को मकान निर्माण में लगाने के बजाय बाइक खरीदने, शादी समारोह खर्च करने जैसे गैरज़रूरी कामों में उड़ा दिया। कुछ लोगों ने घर बनाने की शुरुआत की भी, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर ज्यादा जमीन पर निर्माण कर डाला, जिससे बजट बढ़ गया और घर अधूरा रह गया।

कुछ लोग हुए गायब, कुछ कानूनी पेंच में फंसे

कई लाभार्थी पैसा लेने के बाद दूसरे राज्यों में पलायन कर गए, तो कुछ ऐसे भी हैं जो अपने अधूरे मकान को पूरा करना चाहते हैं, मगर कानूनी अड़चनों में फंसे हुए हैं। कहीं नामिनी तय न होने से अगली किश्त अटक गई है, तो कहीं लाभार्थी की मृत्यु हो चुकी है।

अब एक्शन मोड में आया जिला प्रशासन, दिया अल्टीमेटम

अब जनपद और जिला पंचायत की टीम ऐसे लोगों से सीधे संपर्क कर रही है। जो लोग मकान पूरा करना चाहते हैं, उन्हें तकनीकी मदद दी जा रही है। वहीं जिन लोगों ने जानबूझकर इस योजना का दुरुपयोग किया है, उन्हें पहले महिला स्व-सहायता समूहों के ज़रिए समझाया जा रहा है कि वे निर्माण पूरा करें। अगर फिर भी नहीं माने, तो रिकवरी नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सरकार की योजना गरीबों को छत देने की है, लेकिन कुछ लोगों की प्राथमिकताएं और गैरजिम्मेदार योजनाएं इस नेक को पहले ही खत्म कर चुकी हैं। अब देखिए ये होगा कि राजनीतिक विचारधारा को पूरा करने के लिए लोग खुद आगे आएंगे या फिर प्रशासन को सख्त कदम उठाएंगे।