Special Story

चौथिया जाने के दौरान हादसा, पिकअप पलटने से दर्जनभर लोग घायल

चौथिया जाने के दौरान हादसा, पिकअप पलटने से दर्जनभर लोग घायल

ShivMay 6, 20251 min read

अभनपुर। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर इलाके में तेज रफ्तार पिकअप…

मुख्यमंत्री श्री साय का आह्वान – शहरों में सुराज के लिए करें प्रतिबद्धता के साथ कार्य

मुख्यमंत्री श्री साय का आह्वान – शहरों में सुराज के लिए करें प्रतिबद्धता के साथ कार्य

ShivMay 6, 20253 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकायों के…

रायपुर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, दो महिलाएं भी शामिल… ये थी हत्या की वजह

रायपुर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, दो महिलाएं भी शामिल… ये थी हत्या की वजह

ShivMay 6, 20252 min read

रायपुर।  तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेमता में हुई…

May 6, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

चंदा देवी हॉस्पिटल में स्वतंत्रता सेनानी पं. बंशराज तिवारी की 100वीं जयंती पर लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मरीजों ने लिया लाभ

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले के प्रसिद्ध चंदा देवी हॉस्पिटल द्वारा इस सेवा संस्थान के संस्थापक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं विधायक स्वामी पंडित बंशराज तिवारी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ तिवारी परिवार के वरिष्ठ सदस्य अशोक तिवारी व चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रमोद तिवारी सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने अपने पूज्य बाबूजी स्व. बंशराज तिवारी एवं माता स्व. चंदा देवी तिवारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पूजा-अर्चना करके किया.

वहीं इलाज कराने आए मरीजों ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बहुत अच्छा है. जो लोग पैसों के अभाव में इलाज नहीं करा सकते थे, उनके लिए यह बेहतर सुविधा है.

चंदा देवी हॉस्पिटल के सीनियर डायरेक्टर डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि मेरे पूज्य बाबूजी, जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ-साथ क्षेत्र के विधायक भी थे, उनका सपना था कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े. इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने मेरी माँ चंदा देवी के नाम पर हॉस्पिटल की स्थापना करवाई. उस समय क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी थी. ऐसे समय में हमने चिकित्सा सेवा की नींव रखी. सन 2006 में बाबूजी के स्वर्गारोहण पश्चात, उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनके सपनों को साकार करने के लिए एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हैं.

साथ ही ऑपरेशन योग्य मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन एवं दवाइयां भी दी जाती हैं. यह क्रम निरंतर जारी रहेगा. मेरा पुत्र लेप्रोस्कोपिक सर्जन है और मेरी बहू स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, इसलिए अब हम लोगों को और भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर पा रहे हैं.

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गीतिका शंकर तिवारी ने बताया कि विगत 19 वर्षों से हमारा परिवार लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए प्रयासरत है. हम जिले में लगातार अत्याधुनिक चिकित्सा मशीनों को लाकर विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की दिशा में अग्रसर हैं, और क्षेत्रवासियों को कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे हैं. आज हमने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है, जिसमें परीक्षण उपरांत ऑपरेशन योग्य मरीजों का ऑपरेशन भी निशुल्क किया जाएगा.

चंदा देवी हॉस्पिटल के युवा डायरेक्टर डॉ. नितिन तिवारी ने बताया कि बाबूजी की मंशा के अनुरूप हम क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधा प्रदान कर रहे हैं. पिछले 19 वर्षों से मेरा पूरा परिवार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर इलाज एवं ऑपरेशन कर रहा है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.