Special Story

मुख्यमंत्री श्री साय ने मुंगेली प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण, पत्रकारों को दी बधाई

मुख्यमंत्री श्री साय ने मुंगेली प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण, पत्रकारों को दी बधाई

ShivMay 19, 20251 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जिला मुख्यालय मुंगेली…

माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर की वार्षिक आम सभा हुई सम्पन्न

माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर की वार्षिक आम सभा हुई सम्पन्न

ShivMay 19, 20251 min read

रायपुर।  माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर की वार्षिक आम सभा संपन्न…

सुशासन तिहार : एक्शन में CM साय, कलेक्टर को लगाई फटकार, DEO और ईई को निलंबित करने के दिए निर्देश

सुशासन तिहार : एक्शन में CM साय, कलेक्टर को लगाई फटकार, DEO और ईई को निलंबित करने के दिए निर्देश

ShivMay 19, 20255 min read

रायपुर।   सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने…

May 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

प्लास्टिक के क्षेत्र में रोजगार के अवसर – सिपेट की भूमिका विषय पर परिचर्चा का किया गया आयोजन 

रायपुर।   सिपेट में संचालित पाठ्यक्रमो, कौशल विकाश प्रशिक्षण कार्यक्रमों, एवं सत प्रतिशत रोजगार के अवसरों के साथ –साथ, सिपेट में उपलब्ध तकनीकी सुविधाओ की जानकारी प्रदान करने हेतु प्रदेश के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जगत के प्रतिनिधियों ने आज सिपेट के भनपुरी स्थित संस्थान का “शैक्षणिक भ्रमण” का कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही सिपेट के प्रधान निदेशक एवं प्रमुख डॉ आलोक साहू से प्लास्टिक के क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं सिपेट की भूमिका पर सभी प्रतिनिधियों की चर्चा हुई ।

इस परिचर्चा के दौरान डॉ आलोक साहू ने सिपेट की परिचय देते हुए बताया की केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) अध्ययन, शोध, विकास एवं औद्योगिक तकनीक उन्नयन के क्षेत्र में एक अद्वितीय संस्थान हैं। रसायन व उर्वरक मंत्रालय एवं रसायन व पेट्रो रसायन विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत सम्पूर्ण देश में संस्थान विशिष्टता से संचालित है । छत्तीसगढ राज्य में सिपेट के दो केन्द्र स्थापित हैं, जिसमें राजधानी रायपुर और ऊर्जा राजधानी कोरबा सम्मिलित हैं। रायपुर में प्लॉट नं. 48, औद्योगिक क्षेत्र भनपुरी तथा कोरबा में स्याहीमुड़ी ग्राम के एजुकेशन हब में स्थित है।
सिपेट में AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (PGD-PPT, पाठ्यक्रम अवधि – 2 वर्ष), डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी (DPMT पाठ्यक्रम अवधि – 3 वर्ष), तथा डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (DPT पाठ्यक्रम अवधि-3 वर्ष) हेतु सिपेट प्रवेश परीक्षा (CIPET ADMISSION TEST- 2025) के द्वारा प्रवेश प्रारंभ है। इनमें प्रवेश हेतु दिनांक 09.06.2024 को ऑनलाईन परीक्षा आयोजित होगी। प्रवेशार्थी ऑनलाईन आवेदन https://cipet25.onlineregistrationform.org/CIPET/ वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29.05.2025 निर्धारित की गई है | PGD- PPT हेतु प्रवेश योग्यता B.Sc. एवं DPMT तथा DPT हेतु 10 वीं उतीर्ण है। यह समस्त पाठ्यक्रम रोजगारोन्मूलक है, जिसमें निजी क्षेत्र में रोजगार व स्वयं के उद्योग की स्थापना भी सम्मिलित है। भविष्य में प्लास्टिक्स/ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग व टेक्नालॉजी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, अतः उपरोक्त पाठ्यक्रमों को इस आधार पर भी मूर्तरूप दिया गया है। विस्तृत जानकारी सिपेट रायपुर के कार्यालय या वेबसाइट www.cipet.gov.in पर भी प्राप्त किया जा सकता है ।

सिपेट में संचालित पाठ्यक्रम में पढाई हेतु आर्थिक सहायता के प्रश्न पर डॉ. आलोक साहू द्वारा के बारे में जानकारी देते हुए, सभी SC, ST, OBC,विद्यार्थियों के लिए राज्य शासन द्वारा प्रदान छात्रवृत्ति की भी जानकारी दी जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है उनके लिए श्रम कार्ड से नोनी बाबु योजना और जिला DMF फंड से, आर्थिक सहयोग की सुविधा भी उपलब्ध है.

पढाई के बाद रोजगार के अवसर के बारे में जानकारी दी गई की सिपेट द्वार 100% रोजगार के अवसर छात्र – छात्राओं को प्रदान कराए जाते है । डॉ. आलोक साहू द्वार उदाहरण देते हुए M/s. Tata Auto Component Ltd. Pune, M/s. Sunrise Tank Pvt. Ltd. Raipur , M/s. Vectus Pipes and Tank, Raipur, M/s. Pragati Pipes Industries, Raipur M/s. Ori Plast Industries Ltd. M/s. Jindal Poly Films Ltd. M/s. Supreme Petrochemicals Ltd. Mumbai, M/s. Finolex Industries Pune, M/s. Abhijeet Industries Pvt. Ltd., Gujarat, M/s. Dixcon Technologies India Ltd., M/s. Simplex Engineering Bhilai, M/s. Yokohama Off Highway Tires. Gujarat, M/s. AVI Global Plast Pvt. Ltd. Daman, M/s. CAM Tools Industries Pvt. Ltd.

इसी घड़ी में डॉ. आलोक साहू द्वारा बताया गया की विगत 5 वर्ष में लगभग 900 से अधिक छात्र – छात्राओं ने पढाई की जिन्हें 4 लाख से 8 लाख रूपए तक के वार्षिक पैकेज पर नियोजन दिलाया गया है, साथ ही बताया गया की सिपेट के विभिन्न केन्द्रों में डिप्लोमा से लेकर PHD की पढाई तक की सुविधाए उपलब्ध हैं।

इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में मीडिया के प्रतिनिधिओ द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर चर्चा की गई।  नीतेश कुमार जैन, अधिकारी (का.व. प्रशा.) द्वारा मीडिया जगत से पधारे समस्त प्रतिनिधिओ का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन किया.