चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को सराहा, कहा- पैरामेडिकल और जरूरी स्टाफ की भर्ती का वादा बहुत महत्वपूर्ण
रायपुर- कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ ने आज बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्र में स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर किए वादे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इसमें चिकित्सा प्रकोष्ठ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई महत्वपूर्ण चीजों का वादा किया है. इसमें बच्चों का सौ प्रतिशत टीकाकरण समेत पैरामेडिकल स्टाफ और जरूरी स्टाफ की भर्ती करने का वादा किया गया है, जो बहुत महत्वपूर्ण है.
दरअसल, राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस भवन में आज कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पैरामेडिकल स्टाफ और जरूरी स्टाफ की भर्ती करने का वादा किया है, जो बहुत महत्वपूर्ण है. इससे नए मेडिकल कॉलेज खोलने की भी अनुमति मिलेगी.
राकेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सभी चिकित्सा प्रणाली को प्रोत्साहित करने का भी वादा किया है. दवाइयों की गुणवत्ता और दाम को लेकर कांग्रेस ने बहुत महत्वपूर्ण बिंदु उठाया है. इसके अलावा कांग्रेस ने बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने का वादा किया है.