Special Story

प्रायवेट को पीछे छोड़ेंगे सरकारी स्कूल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

प्रायवेट को पीछे छोड़ेंगे सरकारी स्कूल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 13, 20253 min read

भोपाल।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि…

May 14, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बस में सवार युवक के पास मिले 17 लाख कैश

रायपुर- रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने करीब 17 लाख रुपए जब्त किया है। वो बस से पैसे लेकर रायपुर की ओर आ रहा था। तभी नेशनल हाइवे पर एंटी क्राइम यूनिट और मंदिर हसौद थाने की टीम ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस शहर के कई सड़कों पर चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान मंदिर हसौद पुलिस ने टोल नाके के पास एक बस आते देखा। पुलिस कर्मियों ने उसे रोकवा कर सवारियों के सामानों की चेकिंग की। जिसमें एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने बैग में रखे 16 लाख 90 हजार रुपये जब्त कर लिए।

पुलिस ने जब व्यक्ति के पास से इन पैसों से जुड़े कागजात की मांग की, तो उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। साथ ही वो इन पैसों को लेकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने इन रुपयों को जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पैसे इनकम टैक्स को सौंप दिए है।