तारीखों के एलान के साथ ही चुनावी तैयारी में जुटा प्रशासन, तीसरे चरण में रायपुर में हाेना है मतदान
रायपुर- लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा होने के बाद अब छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा क्षेत्रों में अलग-अलग निर्वाचन अधिकारी अपना कार्यभार संभालेंगे. रायपुर जिले के निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंदर कुल 7 विधानसभा का पूर्ण भाग और एक का अल्प भाग आता है. लोकसभा चुनाव के लिए रायपुर में कुल 1,300,382 मतदाता है, जिसमें 118,131 पुरुष वोटर और 1,182,251 महिला मतदाता हैं. वहीं 50,483 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे.
उन्होंने कहा कि, जिले में निर्वाचन के लिए के कुल 4963 वैलिड यूनिट, 2356 कंट्रोल यूनिट और 2719 वीवीपेट उपलब्ध है. इसमें 110 बैलेट यूनिट, 110 कंट्रोल यूनिट और 110 वीवीपीएटी प्रशिक्षण के लिए रखा गया है. रायपुर जिले में 24 चेक पोस्ट पर 72 स्थिति दल और 69 उड़न दस्ता दल और बलौदाबाजार जिले के अंतर्गत 6 चेक पोस्ट पर 18 स्थैतिक दल का गठन और 18 उड़न रास्ता दल का गठन किया गया है. निर्वाचन की घोषणा के साथ ही 24×7 कंट्रोल रूम प्रारंभ किया गया है. इसमें दूरभाष क्रमांक 0771 2445785 पर संपर्क कर सकेंगे.
बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में 3 चरण में चुनाव होंगे. वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल और तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होंगे. तीसरे चरण में रायपुर समेत दुर्ग, जांजगीर -चांपा, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर सीट के लिए मतदान होगा.