BJP के 11 लोकसभा प्रत्याशियों ने CG में ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ कैंपेन किया लॉन्च, सांसद संतोष पाण्डेय बोले- हम देश की जनता को मानते हैं अपना परिवार…
रायपुर- छत्तीसगढ़ में भाजपा के 11 लोकसभा प्रत्याशियों ने छत्तीसगढ़ में “मैं हूं मोदी का परिवार” कैंपेन को लॉन्च किया है. कैंपेन को लेकर सांसद संतोष पाण्डेय का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता से बीजेपी ने चुनाव से पहले वादा किया था, सीएम हाउस में जाने से पहले लोगों को पक्का मकान देंगे. बीजेपी पूरे प्रदेश को अपना परिवार मानती है. जो आरोप लगाते हैं, उनके पास सिर्फ परिवारवाद है.
आगे उन्होंने परिवारवाद को लेकर कहा, आरोप लगाने वालों के विषय पर ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है. जिनके पास केवल नाम भर का है, वह परिवारवाद की बात करते हैं. जिनके पास परिवार नहीं है, वह वासुदेव कुटुम्बकम की बात करते हैं. पूरी वसुधा की बात हम करते हैं. हम देश की जनता को अपना परिवार मानते हैं.
पीसीसी चीफ पर करारा हमला
इतना ही नहीं दीपक बैज के परिवारवाद के बयान पर विजय बघेल ने हमला बोला है. उन्होंने कहा, जो लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते वह ऐसी बात करते हैं. 140 करोड़ जनता परिवार है, यह कहना बड़ी बात है. बड़े से बड़े और छोटे से छोटे व्यक्ति की चिंता कहने वाला व्यक्ति ही कह सकता. पूरे विश्व ने यह माना है. पीएम मोदी कांग्रेस को समझना नहीं चाहते. वे इसलिए कहते हैं कि पत्थर फेंके या ईंट फेंके, पत्थर और ईंटों का भारत मां के नींव के पत्थर के रूप में एक मजबूत विश्व का निर्माण करूंगा.