मौसम विभाग ने प्रदेश के इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट, बारिश के साथ 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं!

रायपुर। देश में 25 मई से 2 जून तक नौतपा का मौसम शुरू हो चुका है, जो सामान्यतः भयंकर गर्मी लेकर आता है। हालांकि इस बार छत्तीसगढ़ में मौसम में हुए बदलाव से जनता को गर्मी से राहत मिलती दिख रही है। अप्रैल महीने में जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं लगातार हो रही हल्की से मध्यम बारिश और आंध-तूफान की वजह से अब तापमान करीब 35 डिग्री तक गिर गया है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ तेज़ आंधी और तूफान की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है उनमें रायपुर, रायगढ़, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा और कोरबा का नाम शामिल है। इन जिलों में बारिश के साथ 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना भी जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने पहले ही अगले 5 दिनों तक प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
संभावित नुकसान को देखते हुए प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान पेड़ गिरने, बिजली गुल होने और अस्थाई ढांचों को नुकसान पहुंचने की संभावना है। किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की गई है।
सुरक्षा के लिए सलाह
- बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलें।
- बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें।
- वाहन सावधानी से चलाएं और सुरक्षित स्थान पर पार्क करें।
- स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग के अपडेट पर नजर बनाए रखें।
किसानों के लिए शुभ संकेत
छत्तीसगढ़ में इस अचानक बदले मौसम ने गर्मी से थोड़ी राहत तो दी ही है, लेकिन इसके साथ ही किसानों के लिए भी यह अच्छा संकेत है। प्री-मानसूनी बारिश से मिट्टी में नमी बढ़ेगी, जिससे आने वाले खरीफ सीजन में बोवनी की तैयारियां शुरू हो सकेंगी।