Belrise Industries IPO Launch : ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी बाजार से जुटाएगी 2,150 करोड़ रुपए, जानिए हर जरूरी डिटेल …

देश की जानी-मानी ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज, 21 मई (बुधवार) से निवेशकों के लिए खोल दिया है. यह इश्यू 23 मई तक खुला रहेगा, जबकि कंपनी के शेयर 28 मई को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
IPO के जरिए कितनी राशि जुटाएगी कंपनी?
बेलराइज इंडस्ट्रीज इस पब्लिक ऑफरिंग के ज़रिए कुल 2,150 करोड़ की पूंजी इकट्ठा करना चाहती है. इस राशि के लिए कंपनी करीब 23.89 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करेगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस इश्यू में कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है- यानी प्रमोटर या मौजूदा शेयरधारक अपने शेयर नहीं बेच रहे.
निवेश की न्यूनतम और अधिकतम सीमा क्या है?
प्राइस बैंड: ₹85 से ₹90 प्रति शेयर
लॉट साइज: एक लॉट में 166 शेयर
यदि कोई निवेशक ₹90 के प्राइस पर 1 लॉट के लिए आवेदन करता है, तो उसे ₹14,940 निवेश करने होंगे. रिटेल इनवेस्टर अधिकतम 13 लॉट (2,158 शेयर) के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी लागत होगी ₹1,94,220.
किन-किन निवेशकों के लिए कितना रिजर्वेशन है?
- बेलराइज इंडस्ट्रीज ने अपने IPO को तीन श्रेणियों में बांटा है.
- 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए
- 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए
- 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए आरक्षित है.
कंपनी करती क्या है?
1996 में स्थापित, बेलराइज इंडस्ट्रीज टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, कमर्शियल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए कलपुर्जे बनाती है. टू-व्हीलर मेटल कंपोनेंट्स के बाजार में इसका 24% मार्केट शेयर है और यह भारत की टॉप 3 कंपनियों में शामिल है.
कौन हैं कंपनी के प्रमुख ग्राहक?
बेलराइज इंडस्ट्रीज के साथ कई नामी ऑटोमोबाइल ब्रांड्स के दीर्घकालिक व्यावसायिक रिश्ते हैं.
- बजाज ऑटो
- हीरो मोटोकॉर्प
- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया
- रॉयल एनफील्ड मोटर्स
- जगुआर लैंड रोवर
कहां-कहां हैं मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स?
कंपनी के पास 8 राज्यों में 15 निर्माण इकाइयां हैं. यह मजबूत प्रोडक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को विभिन्न सेगमेंट में मजबूती से स्थापित करता है.
बेलराइज के उत्पाद पोर्टफोलियो में क्या-क्या शामिल है?
कंपनी का प्रोडक्ट रेंज बेहद विविध है, जिसमें शामिल हैं:
- चेसिस सिस्टम
- एग्जॉस्ट सिस्टम
- बॉडी-इन-व्हाइट पार्ट्स
- पॉलीमर कंपोनेंट्स
- बैटरी कंटेनर
- सस्पेंशन सिस्टम
- स्टीयरिंग कॉलम
1000 से अधिक प्रकार के ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद हैं.