Special Story

गोदाम के पीछे सेप्टिक टैंक में मिला 5 साल पुराना नरकंकाल, DNA टेस्ट के लिए भेजा गया रायपुर

गोदाम के पीछे सेप्टिक टैंक में मिला 5 साल पुराना नरकंकाल, DNA टेस्ट के लिए भेजा गया रायपुर

ShivMay 17, 20251 min read

धमतरी।   जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना से…

दो दलों के जनप्रतिनिधियों में छिड़ी जुबानी जंग, अफसरों ने दखल देकर कराया मामला शांत

दो दलों के जनप्रतिनिधियों में छिड़ी जुबानी जंग, अफसरों ने दखल देकर कराया मामला शांत

ShivMay 17, 20252 min read

गरियाबंद। जिले के खोखरा पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में…

May 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 7 स्थानों पर की छापेमारी, अवैध शराब जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई प्रभारी आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक श्यामलाल धावड़े, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह तथा उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर की गई।

हाल ही में विभाग को विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब के परिवहन और भंडारण की सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग ने 7 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। भरेंगाभाठा में घेराबंदी कर जानकी रात्रे के पास से 30 पाव देशी मसाला शराब और एक एक्टिवा वाहन जब्त किया गया। तिल्दा क्षेत्र में सकुन तिवारी के मकान की तलाशी में 51 पाव देशी मदिरा बरामद की गई। इसी प्रकार ग्राम खोला में जोहन धृतलहरे के निवास से 47 पाव, ग्राम पिरदा में सुरजीत टांडे के मकान से 91 पाव, राठौर चौक के पास मोहित बघेल से 40 पाव देशी शराब व एक्टिवा, ग्राम तुलसी-2 में रंजन जांगड़े के घर से 52 पाव और वार्ड क्रमांक 59 संतोषीनगर में उमेश जोशी के मकान से कुल 140 पाव देशी मसाला शराब जब्त की गई।

इन सभी मामलों में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत कुल 7 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान कुल 81.19 बल्क लीटर अवैध शराब और 2 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जिला रायपुर में अवैध शराब की तस्करी और अन्य आबकारी अपराधों पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार सतत निगरानी और सघन कार्रवाई जारी है। विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि अवैध शराब संबंधी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग को दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।