Special Story

गंभीरता से करें लोगों की समस्याओं का निराकरण – उपमुख्यमंत्री अरुण साव

गंभीरता से करें लोगों की समस्याओं का निराकरण – उपमुख्यमंत्री अरुण साव

ShivMay 3, 20253 min read

रायपुर।  उप मुख्यमंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री अरुण…

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

ShivMay 3, 20252 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य विभाग के सभी…

May 3, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कांग्रेस ने न्यायधानी में निकाली ‘स्वास्थ्य न्याय यात्रा’, पीसीसी चीफ बैज ने कहा- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई…

बिलासपुर। बिलासपुर में शुक्रवार को कांग्रेस ने अपोलो हॉस्पिटल के फर्जी डॉक्टर मामले और प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर ‘स्वास्थ्य न्याय यात्रा’ निकाली. यह यात्रा अपोलो के फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन केम द्वारा मरीजों के इलाज के दौरान हुए मौत को लेकर निकाली गई थी और इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग करना था.  इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विधायक देवेंद्र यादव सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और मरीजों के साथ विश्वासघात का आरोप लगाते हुए कहा, “स्वास्थ्य सेवाएं लोगों का मूल अधिकार हैं. अपोलो जैसे बड़े संस्थान को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. हम इस मामले में पूरी पारदर्शिता और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं.”

कांग्रेस ने इस यात्रा को ‘स्वास्थ्य न्याय’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि वे इस मुद्दे को तब तक उठाते रहेंगे, जब तक प्रभावित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता. यह रैली न केवल बिलासपुर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की गई है.

बता दें, अपोलो के फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन केम ने बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर काम किया था. 2006 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की मौत के मामले में भी उसका नाम सामने आया. जांच में खुलासा हुआ कि उसने फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में उपचार किया, जिसके चलते उनकी जान गई. 

स्व. राजेन्द्र शुक्ल के परिजनों की रिपोर्ट पर बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने बीते 19 अप्रैल को फर्जी डॉक्टर को नरेन्द्र जॉन केम के खिलाफ धारा 420, 466, 468, 471, 304, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने नरेंद्र जॉन केम को प्रोडक्शन वारंट पर दमोह से बिलासपुर लाकर पूछताछ कर रही है. मामले में अपोलो अस्पताल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है.