Special Story

स्कूल शिक्षा विभाग ने बीईओ को किया निलंबित, 16 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितता का आरोप

स्कूल शिक्षा विभाग ने बीईओ को किया निलंबित, 16 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितता का आरोप

ShivApr 28, 20252 min read

पिथौरा।  छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने महासमुंद जिले…

April 28, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि: बारिश के साथ आकर्षक जादुई पेड़, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर, वीडियो देखें…

कोरबा/कवर्धा/गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही।  छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है. आज गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरबा और कवर्धा जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. जमकर ओले भी गिरे. ओलावृष्टि ने पूरी सड़क को सफेद चाद से ढक दिया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

बारिश और ओलावृष्टि से गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के तापमान में 10 डिग्री की गिरावट आई है. वहीं बेमौसम बरसात से किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है. कोरबा जिले में भी तेज आंधी तूफान के बाद झमाझम बारिश हो रही. ओले भी गिर रहे. कई जगह तेज आंधी के चलते बिजली बंद हो गई है.

कवर्धा में भी जमकर गिरे ओले, देखें वीडियो

कवर्धा में भी ओलावृष्टि, 46 से 37 डिग्री पहुंचा तापमान

कवर्धा जिले में भी मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. यहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी है. आज हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. यहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं अब यह गिरकर 37 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं बारिश और तेज हवाओं के कारण वनांचल क्षेत्र के दो दर्जनों से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.

रविवार को दुर्ग रहा सबसे गर्म

बता दें कि मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में बारिश की संभावना जताई थी. बलौदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और रायपुर में येलो अलर्ट जारी किया था. पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रहा. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1°C जगदलपुर में दर्ज किया गया.