Special Story

April 26, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

अवैध प्लाटिंग पर हल्का पटवारी को नोटिस जारी, दो दिनों के भीतर पेश होकर देना होगा जवाब…

रायपुर। अभनपुर नायब तहसीलदार ने अवैध प्लांटिग के संबंध में एसडीएम को विस्तृत रिपोर्ट पेश नहीं करने पर निमोरा हल्का पटवारी दुष्यंत पराना को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में दो दिनों के भीतर खुद प्रस्तुत होकर जवाब देने को कहा गया है.

दरअसल, नायब तहसीलदार ने अपने प्रभार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम निमोरा में भ्रमण के दौरान भूमि खसरा नं0 606, 598, 608 मे अवैध प्लाटिंग पाया था. इसमें पटवारी की कालोनी के निर्माण के लिए मंजूरी देने, जमीन का टायवर्सन करने और क्षेत्र में भवन निर्माण की रिपोर्ट नहीं देने पर सजा के प्रावधान का हवाला देते हुए दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है.