
रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. भाजपा के युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने आदिवासी क्षेत्रों में धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे जनजातीय समाज की संस्कृति खत्म करने का बड़ा षड्यंत्र बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों में असंवैधानिक रूप से चर्च बनाए जा रहे हैं, जो संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन है. उन्हें तोड़ने की मांग की है.
रवि भगत ने कहा कि हमारे देश के जनजातीय क्षेत्रों में जिस प्रकार से धर्मांतरण का खेल चल रहा है, वह जनजाति समाज की संस्कृति को खत्म करने का एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है. पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के व्यक्तियों के अलावा किसी अन्य संस्था को धार्मिक केंद्र बनाने का कोई अधिकार नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में जो चर्च बने हैं, वे या तो गलत हैं या असंवैधानिक हैं. मुझे लगता है कि हमारी न्यायपालिका और संवैधानिक संस्थाओं को इस पर ध्यान देना चाहिए. जहां-जहां पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में चर्च बने हैं, उन्हें तोड़ा जाना चाहिए, हटाया जाना चाहिए. तभी जाकर जनजातीय समाज की संस्कृति बच सकेगी. साथ ही समाज को भी इसके लिए आगे आना चाहिए कि हमारे पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में इस प्रकार धड़ल्ले से चर्च का निर्माण और धर्मांतरण का खेल बंद होना चाहिए.