लंबी छुट्टी पर जा रही हैं आबकारी सचिव आर शंगीता, आईएएस मुकेश बंसल को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी…

रायपुर। आबकारी सचिव आर. शंगीता चार महीने की लंबी छुट्टी पर जा रही हैं. उनकी अनुपस्थिति में आबकारी सचिव का अतिरिक्त प्रभार आईएएस मुकेश बंसल को सौंपा गया है. वहीं श्याम धावड़े आबकारी आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे.
लंबी छुट्टी पर जाने से पहले आर. शंगीता ने आज दोपहर नया रायपुर स्थित जीएसटी भवन के सभागार में बुलाई, जिसमें सभी शराब कंपनियों के प्रतिनिधि और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. बैठक में आबकारी से जुड़ी नीतियों, लंबित मुद्दों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई. माना जा रहा है कि संगीता ने अपनी छुट्टी से पहले विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश देने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई थी.
