कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव : सीएम साय ने कसा तंज, कहा- कुछ न कुछ तो करते रहना पड़ेगा कांग्रेस को, नहीं तो …

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव के लिए कूच किया. इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पर सीएम विष्णुदेव साय ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कुछ न कुछ तो करते रहना पड़ेगा, नहीं तो थोड़ा बहुत जो बचे हैं, वह भी कहां जुड़े रहेंगे.
मंत्रिमंडल विस्तार पर दिया बयान
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम साय ने कहा कि इंतजार करिए, जैसे निगम मंडल और आयोग के लिए किया था, वैसे ही इसका भी परिणाम आएगा.
दरअसल, देर रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौटे. इस दौरान उन्होंने दौरे समेत अन्य मुद्दों पर बयान दिया. दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की, जिसमें राज्य के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान 1 जुलाई 2024 से लागू हुए नए आपराधिक कानूनों को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई.
सीएम साय ने बताया कि बैठक में छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ भारत सरकार के अधिकारी भी मौजूद थे. दंड संहिता को बदलकर अब न्याय संहिता लागू की गई है. इसपर करीब 1 घंटे तक समीक्षा हुई और प्रदेश की परफॉर्मेंस को लेकर संतोष जताया गया, साथ ही सराहना भी की गई.