मानवता की मिसाल: सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, भीड़ बनाती रही वीडियो, एक दंपति ने बचाई मां-बच्चे की जान

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान सड़क पर तड़पते देख एक अंजान दंपति ने मानवता की मिसाल पेश की. रात में बिलासपुर से रायगढ़ लौट रही महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई और वह सड़क पर ही बच्चे को जन्म देने की स्थिति में पहुंच गई. जहां कई लोग सिर्फ वीडियो बनाने में व्यस्त थे, वहीं एक दंपति की सूझबूझ ने मां और नवजात की जान बचाई.

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिलूपारा गांव की 35 वर्षीय कविता राठिया, जो अपने पति मनोज राठिया के साथ किसी काम के सिलसिले में बिलासपुर गई हुई थी, जहां से बीती रात दोनों रायगढ़ रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद पति-पत्नी चक्रधर नगर चैक की तरफ जा रहे थे इसी दौरान अचानक महिला की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद पति-पत्नी दोनों चिल्ला-चिल्लाकर राहगिरों से मदद मांगने लगे. इसी बीच महिला ने सड़क किनारे ही एक बच्चे को जन्म दे दिया. लेकिन इसके बावजूद मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी मदद नहीं बल्कि वीडियो बनाने रहे.

बताया जा रहा है कि इस दौरान कोतरा रोड निवासी विजय छाबड़ा अपनी पत्नी के साथ टहलने के लिये निकला हुआ था. उसी ने महिला की हालत को देखते हुए उसने डायल 112 के अलावा संजीवनी 108 को सूचना देकर महिला की मदद की. जिसके बाद महिला और बच्चे को एमसीएच ले जाया गया जहां गर्भनाल को अलग करने के बाद उन्हें मेडिकल कालेज भेजा गया था लेकिन वे लोग वापस अपने गांव लौट गए.