श्री नामदेव समाज की बैठक : सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने की बनी रूपरेखा, महापौर मीनल चौबे ने समाज को भवन दिलाने का दिया आश्वासन

रायपुर। भगवान महावीर जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में श्री नामदेव समाज की प्रांतीय कार्यकारणी एवं प्रदेशभर से पधारे वरिष्ठ समाजसेवकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा समाज को गतिशीलता, संवाद और एकजुटता के साथ समाज को विकसित करने, कुरीतियों को समाप्त करने एवं शासन और प्रशासन के स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए व्यापक अभियान चलाने एक प्रांत के सभी 33 जिलों में जिला स्तरीय समितियों के गठन की रूपरेखा तैयार की गई।
इस अवसर पर प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर मीनल चौबे का अभिनंदन समाज की प्रदेश महिला अध्यक्ष सुषमा शंकरलाल एवं जिला महिला अध्यक्ष लता नामदेव ने किया। अभिनंदन पत्र का वाचन जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव ने किया। स्मृतिचिन्ह कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं संरक्षक योगाचार्य के एल नामदेव ने भेंट किया। इस अवसर पर विशेष प्रतीक चिन्ह श्यामली नितिन नामदेव (चाणक्य लॉ एकेडमी) ने भेंट कर विधि क्षेत्र में अपनी सेवाओं के लिए सदैव महापौर के लिए उपलब्ध रहने की बात कही। समाज के जिला सचिव महेंद्र नामदेव जिला युवा अध्यक्ष अविनाश नामदेव एवं मीडिया जगत में उभरते होनहार नितिन नामदेव ने भी महापौर का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता, छत्तीसगढ़ नव युवक संघ के अध्यक्ष, श्री दत्तात्रेय मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल, लगातार निर्वाचित हो रही यशस्वी पार्षद एवं एम आई सी सदस्य सरिता दुबे की गरिमामई उपस्थिति रही। विशेष अतिथियों का स्वागत अनिल बरोलिया, अनिल वर्मा, प्रफुल्ल नामदेव, अतुल वर्मा, श्रीचेतन नामदेव ने किया।

अपने संबोधन में महापौर और विशेष अतिथियों ने समाज के पास भूमि एवं भवन की अनुपलब्धता पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए अपने इसी कार्यकाल में भूमि और भवन समाज को उपलब्ध हो, इसके लिए कोशिश करने की बात कही। साथ ही हरिवल्लभ अग्रवाल ने घोषणा की कि दत्तात्रेय मंदिर के पुनर्निमाण के समय मंदिर परिसर में संत शिरोमणी नामदेव जी महाराज की मूर्ति स्थापित की जाएगी। समाज के वरिष्ठ समाज सेवी इंजी एपी नामदेव, पीसी नामदेव, किशोर वर्मा के साथ मनीष नामदेव, संध्या नामदेव का सम्मान उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में जिला रायपुर सहित बिलासपुर से ज्वाला प्रसाद नामदेव, कमल वर्मा, संजू वर्मा, जिला अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।