Special Story

वनमंत्री केदार कश्यप ने लघुवनोपज प्रसंस्करण केंद्र का किया अवलोकन

वनमंत्री केदार कश्यप ने लघुवनोपज प्रसंस्करण केंद्र का किया अवलोकन

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।    प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने आज…

सुशासन तिहारः जनता से सरोकार, बहने लगी खुशियों की बयार

सुशासन तिहारः जनता से सरोकार, बहने लगी खुशियों की बयार

ShivApr 19, 20253 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में प्रदेश…

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती गर्मी के बीच लोगों को राहत…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव : जय व्यापार पैनल ने चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ, व्यापारियों में दिखा जोश

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आगामी चुनाव को लेकर जय व्यापार पैनल ने अपने प्रदेश चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. इस अवसर पर प्रदेशभर से व्यापारिक संगठनों और इकाइयों के प्रतिनिधियों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

जय व्यापार पैनल से जितेन्द्र दोशी और विक्रम सिंहदेव ने बताया कि आज जय व्यापार पैनल के प्रदेश चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ, शहर के व्यापारिंक संगठनों सहित प्रदेश के सभी इकाईयों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई. छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. जय व्यापार पैनल के संरक्षक मंडल में आसुदामल वाधवानी, ईश्वरचंद अग्रवाल, महेंद्र कुमार धाडीवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, रामजी पटेल, चतुर भुज अग्रवाल प्रमोद दुबे, सुभाष तिवारी, पुरंदर मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे. अधिकृत प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर पारवानी, प्रदेश महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसीन एंव प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी उत्तम गोलछा ने जय व्यापार पैनल के चुनावी कार्यलय का शुभारंभ किया. जय व्यापार पैनल के चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर जय व्यापार पैनल के संरक्षक मंडल सहित पैनल के सदस्यगण एवं व्यापारिक संगठनों सहित प्रदेश के सभी इकाईयों के पदाधिकारी उपस्थित रहें.

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और भगवान शिव की आराधना के साथ हुआ, जिसके बाद वरिष्ठ व्यापारिक नेताओं एवं पैनल के संरक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने व्यापारिक विकास, संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की.

वरिष्ठों ने रखे अपने विचार

शुभारंभ समारोह में पैनल के वरिष्ठ सदस्यों ने संगठन के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान, व्यापार को सरल और सुगम बनाने के लिए किए जा रहे. प्रदेश भर से आए व्यापारिक प्रतिनिधियों ने जय व्यापार पैनल की कार्यशैली की सराहना की और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अपने समर्थन की घोषणा की. वक्ताओं ने व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा और सरकार से आवश्यक नीतिगत बदलावों की मांग करने की दिशा में संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

व्यापारियों में उत्साह और भारी जोश

मुख्य चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही व्यापारिक समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. उपस्थित व्यापारियों ने संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करने की शपथ ली और व्यापारिक विकास में सहयोग देने का संकल्प लिया.

इस दौरान जय व्यापार पैनल के अधिकृत प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर पारवानी ने अपने उद्द्बोधन कहा कि, व्यापार पैनल के सभी प्रत्याशियों को प्रदेश में भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए कमर कसकर तैयार हो जाएं. इस चुनावी दंगल में चेम्बर के सभी इकाईयों में सिर्फ जय व्यापार पैनल का कब्जा होना चाहिए. जय व्यापार पैनल प्रदेश के सभी व्यापारी बन्धुओं से अपील करती है कि अपना बहुमूल्य मत सिर्फ जय व्यापार पैनल को ही मतदान करें. इसी कड़ी में आज लक्ष्मी नारायण लाहोटी, जय व्यापार पैनल में शामिल हुए. जय व्यापार पैनल के वरिष्ठजनों ने उनका स्वागत किया. जय व्यापार पैनल का प्रदेश चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश भर के बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए.