Special Story

सुशासन तिहार का असर: आवेदनों पर कार्रवाई शुरू, परिवहन विभाग ने विकास मिश्रा को जारी किया लर्निंग लाइसेंस

सुशासन तिहार का असर: आवेदनों पर कार्रवाई शुरू, परिवहन विभाग ने विकास मिश्रा को जारी किया लर्निंग लाइसेंस

ShivApr 18, 20251 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सभी जिलों में…

April 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भीषण आग में घर जलकर खाक, सिलेंडर ब्लास्ट में 3 लोग झुलसे, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक भीषण हादसा हो गया है. नयापारा इलाके में स्थित एक घर में अचानक आग लग गई, जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन लोग झुलस गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, नयापारा निवासी हरखू राम साहू के घर में अचानक आग लग गई और आगे भीषण रूप से पूरे घर में फैल गई. वहीं आग की चपेट में आने से घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया. हादसे में हरखू राम साहू, उनका भतीजा और बहू आग की चपेट में आ गए. सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल बालोद ले जाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा घर जलकर खाक हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि, तब तक घर में रखा अधिकांश सामान जल चुका था. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.