Special Story

जीआईएस-2025 रचेगी भोपाल का नया इतिहास : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

जीआईएस-2025 रचेगी भोपाल का नया इतिहास : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivFeb 22, 20252 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश…

February 23, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

जिला पंचायत की एक सीट पर दो प्रत्याशियों की जीत! : कांग्रेस समर्थित ने 800 तो भाजपा अधिकृत प्रत्याशी ने 74 वोट से जीतने का किया दावा, फैसला आज

कवर्धा।   कबीरधाम जिले में जिला पंचायत की 14 में से 13 सीटों का परिणाम साफ हो चुका है, जिसमें 12 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत चुके हैं। हालांकि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 में स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। इसके चलते कांग्रेस और बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस मुद्दे पर शुक्रवार को दिनभर गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। दोनों दलों के प्रत्याशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।

आज घोषित किया जाएगा परिणाम

कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जगनी कामू बैगा ने 800 वोटों से जीतने का दावा करते हुए मतगणना पत्रक दिखाया, जबकि बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी ललिता रूपसिंह धुर्वे ने मतगणना पत्रक दिखाते हुए 74 वोटों से जीत का दावा किया। हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं हो पाया है कि इनमें से कौन विजयी हुआ है। इसका रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा।

800 वोट से चुनाव जीते हैं : कांग्रेस

इस मामले में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जगनी कामू बैगा ने कहा, हमने 800 वोटों से जीत हासिल की है। हमारा मतगणना पत्रक भी इसकी पुष्टि करता है। हम पूरी तरह से भरोसेमंद हैं कि हम विजयी हैं।

74 वोटों से हमारी जीत हुई है : भाजपा

भाजपा प्रत्याशी समर्थित ललिता रूपसिंह धुर्वे का कहना है कि हमारी जीत 74 वोटों से हुई है। हमारे पास भी मतगणना पत्रक है, जो इस बात को साबित करता है। हम विश्वास रखते हैं कि जीत हमारी ही होगी।

भ्रम फैलाने का काम कर रही कांग्रेस : बग्गा

इस मामले में भाजपा प्रवक्ता जसविंदर बग्गा ने कहा, भाजपा की जीत हुई है। एक-एक बूथ की रिपोर्ट हमारे पास है। कांग्रेस लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रही। हर जगह हार से कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं। आज के परिणाम से और स्पष्ट होगा जाएगा कि कबीरधाम जिले के इस विवादित सीट पर किसकी जीत हुई है।