Special Story

April 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज 61वां जन्मदिन, मां से आशीर्वाद लेने गृहग्राम हुए रवाना…

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्राी विष्णुदेव साय का आज 61वां जन्मदिन है. इस अवसर पर वे जशपुर के लिए रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वे वहां अपने गृहग्राम बगिया में मां से आशीर्वाद लेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ सत्यनारायण कथा का श्रवण करेंगे. सीएम साय स्‍कूली बच्‍चों के साथ अपना जन्‍मदिन मनाएंगे. सीएम ने बच्‍चों के लिए न्‍योताभोज का भी आयोजन किया है.

सीएम के जन्‍मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य समेत देश के कई नेताओं ने उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी है.