Special Story

April 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : स्थानीय सरकार चुनने बस्तर अंचल के मतदाताओं में भारी उत्साह, सुबह से ही पोलिंग बूथों में वोटरों की लंबी कतारें

बीजापुर।  त्रि‌स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बीजापुर जनपद क्षेत्र के लिए सभी मतदान केंद्रों में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें लगी है. स्थानीय सरकार चुनने ग्रामीण मतदाताओं में भारी उत्साह का माहौल है.

बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 3 जिला पंचायत सदस्य, 11 जनपद सदस्य, 25 सरपंच एवं 64 पंच पदों के लिए अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं. गंगालूर, नैमेड़, ईटपाल, धनोरा, कोईटपाल,जैतालूर समेत विभिन्न मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं में भी भारी उत्साह है. जागरुक मतदाताओं ने लोगों को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने की अपील की है. वहीं नए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर खुशी जाहिर की.