‘अभिमन्यु की तरह की जा रही घेराबंदी’ : पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने मीनल चौबे पर कसा तंज
रायपुर। रायपुर पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने बीजेपी महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कि मीनल चौबे नेता प्रतिपक्ष थीं और सरकार में थीं, तब भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुप क्यों रही? क्या उस समय मीनल चौबे आटा गूंथ रही थीं या रोटी बना रही थीं? उस समय सवाल क्यों नहीं उठाई. ढेबर ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ ‘अभिमन्यु की तरह घेराबंदी की जा रही है’.
दरअसल, रायपुर नगर निगम में मतदान करने के बाद पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ‘अभिमन्यु की तरह मेरे लिए घेराबंदी की जा रही है’. मीनल चौबे आज महापौर के चुनाव लड़ रही हैं तो आरोप लगा रही हैं, जब वो नेता प्रतिपक्ष थीं और 13 महीने तक सरकार में रही, तब उन्होंने भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं करवाई. एजाज ढेबर ने कहा कि क्या उस समय मीनल चौबे आटा गूंथ रही थीं या रोटी बना रही थीं? या फिर कपड़ा धोने में मस्त थीं? सवाल क्यों नहीं उठाई.
ढेबर ने कहा मेरे कार्यकर्ताओं और मेरे वार्ड की महिलाओं को जबरदस्ती पुलिस उठाने का काम कर रही है. रात को उठा-उठा कर जेल भेजा गया, थाने में बैठाया गया. यह तानाशाही का सत्ता का दुरुपयोग है. एजाज ढेबर ने यह भी कहा कि आरोप पूछने पर भी कोई जवाब नहीं दिया जाता है.