Special Story

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रही बस एमपी में पलटीः घायल यात्री अस्पताल में भर्ती, ये रही हादसे की वजह

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रही बस एमपी में पलटीः घायल यात्री अस्पताल में भर्ती, ये रही हादसे की वजह

ShivApr 14, 20251 min read

शहडोल। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से प्रयागराज जा रही बस मध्यप्रदेश…

राज्यपाल ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

ShivApr 14, 20251 min read

रायपुर।     राज्यपाल रमेन डेका ने आज राजभवन में भारत…

April 14, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बस्तर से सरगुजा और रायपुर से रायगढ़ तक EVM में खराबी, मतदान प्रभावित, मतदाता परेशान

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकायों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग पहुंचना शुरू हो चुकें हैं. मतदान के बीच कई जिलों में ईवीएम मशीनों के खराब होने की शिकायतें सामने आ रही है. 

जगदलपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, वाड्रफनगर, रायगढ़ और रायपुर के कई केंद्रों में ईवीएम मशीन हैंग और खराब होने की शिकायत सामने आई है. साथ ही बटन दबाने में लोगों को दिक्क्तें होने की शिकायत है. कांकेर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाटा वार्ड में भी ईवीएम मशीन खराब हो गई. आधा घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ईवीएम मशीन में आई खराबी ठीक नहीं हो पाने के चलते मतदान रुक गया है.  

नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 7 में मतदान शुरू होने के बाद ईवीएम मशीन खराब हो गई. तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान रुका हुआ है. बूथ पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है. रिटर्निंग ऑफिसर को EVM खराब होने की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर अधिकारी और टेक्नीशियन पहुंचे. ईवीएम मशीन को ठीक करने का प्रयास जारी है. 

जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी है. वहीं विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 के पोलिंग बूथ में वोटिंग मशीन हैंग हो गई है. इसके चलते आधे घंटे से लोग मतदान करने का इंतजार कर रहे.

वहीं रायपुर के विद्या चरण शुक्ल वार्ड और राजेंद्र नगर के द्रोणाचार्य स्कूल मतदान केंद्र में पिछले आधे घंटे से ईवीएम ख़राब है. जिससे मतदाना परेशान हो रहे हैं. इसके अलावा हीरापुर क्षेत्र के मतदान केंद्र में भी ईवीएम मशीन ख़राब होने की सूचना मिल रही है.

धमतरी नगर निगम के रामपुर वार्ड, ब्राह्मण पारा वार्ड, आमापारा वार्ड में भी ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है.

राजनंदगांव नगर निगम के वार्ड नंबर 25 के म्युनिसिपल स्कूल मतदान केंद्र के रूम नंबर 5 का मशीन एक घंटा से खराब है. जिससे मतदाताओं में नाराजगी दिखाई दे रही है. दोबारा से मतदान शुरु नहीं हो पाने के कारण कई मतदाता बूथ से बगैर वोट डाले ही लौट रहे हैं.