रायपुर उत्तर मे चल रहा पुरन्दर शर्मा का मैजिक भाजपा प्रत्याशियों को मिल रहा जनता का आशीर्वाद
रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा मे प्रत्याशियों को जानता का भरपूर आशीर्वाद मिला रहा है, जिसका दृश्य विधायक के रोड शो और डोर टू डोर जनसंपर्क मे दिख रहा है। जनता रायपुर में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार चाह रही है। विधायक पुरन्दर मिश्रा जब से उत्तर विधानसभा के विधायक बने है तब से लगातार वार्ड भ्रमण कर जनता से रुबरु होते आ रहे है और उनकी समस्याओ का त्वरित निवारण करने का प्रयास करते रहे हैं जिसका प्रतिफल है कि उत्तर विधानसभा में जितने भी भाजपा अधिकृत प्रत्याशी हैं। आज उसका लाभ मिल रहा है और जनता उन्हें भरपूर आशीर्वाद दे रही है। विधायक मिश्रा ने आज शहीद हेमू कालाणी वार्ड के कपड़ा मार्केट में भाजपा प्रत्याशी कृतिका जैन के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया जिसमें वहां के व्यापारिक वर्ग ने उनका जोरदार स्वागत कर ट्रिपल इंजन की सरकार का स्वागत किया।
इस क्रम में रविशंकर शुक्ल वार्ड मे राजातालाब के पास चुनाव कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । जिसमें वहां के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी ज्ञानचंद चौधरी और कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। स्वागत के पश्चात जनता को संबोधित करते हुए विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि भाजपा की सरकार हमने बनाया, हम ही सावरेंगे के उद्देश्य से कार्य कर रही है। केंद्र मे मोदी की सरकार और राज्य मे विष्णु देव की सरकार महिलाओ, बच्चो, युवाओं गरीब मजदूरों के लिए कार्य कर रही है अगर आप सभी ने अपना आशिर्वाद दिया तो नगर निगम मे भी आपकी सरकार बैठेगी तो और अधिक गति आपका काम होगा।