नगरीय निकाय चुनाव: गौरेला में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मंत्री जायसवाल ने किया प्रचार, कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया ‘गुमराह करने वाला’
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को स्वास्थ्य एवं प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गौरेला नगर पालिका पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मुकेश दुबे के समर्थन में रैली निकालकर जनता से समर्थन मांगा। मंत्री जायसवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा को सफलता मिल रही है और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि “हम ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएंगे, जिससे विकास की गति और तेज होगी।”
मंत्री जायसवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मंत्री जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में एक-दूसरे को “मामू” बनाने की परंपरा पुरानी है। उन्होंने कहा, “कभी ढाई-ढाई साल, कभी कुछ और… कांग्रेस में बस ख्याली पुलाव पकाए जाते हैं। टीएस सिंहदेव को बार-बार चने के झाड़ पर चढ़ाया जाता है, लेकिन जब मौका मिलेगा, तो चरणदास महंत खुद आगे कूद जाएंगे। कांग्रेस में समर्पण की कमी है।”
कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया ‘गुमराह करने वाला’
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर टिप्पणी करते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अध्यक्ष को चेक पावर देने की बात करना सिर्फ जनता को गुमराह करने की कोशिश है। बिना सरकार के ये निर्णय कैसे कर सकते हैं? कांग्रेस सिर्फ झूठे वादों के सहारे चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन जनता अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली।”
CGMSC घोटाले पर मंत्री जायसवाल ने बोले- कोई भी बख्शा नहीं जाएगा
CGMSC घोटाले पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार पिछली सरकार के भ्रष्टाचारों को उजागर कर रही है। उन्होंने कहा, “हमने कठोर फैसला लिया है और EOW से जांच कराने का निर्णय लिया है। यह 400 करोड़ रुपये का दवा घोटाला है और इसमें जो भी दोषी होगा, चाहे कोई भी हो, उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”