Special Story

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी, 9 जून से होगा लागू

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी, 9 जून से होगा लागू

ShivMay 14, 20251 min read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी किया गया है,…

May 15, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भारतीय योग संस्थान के प्रयास से योगमय हुआ गणतंत्र दिवस समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम…

रायपुर। भारतीय योग संस्थान, रायपुर के केंद्रों में 26 जनवरी के अवसर पर गणतंत्र दिवस के साथ वसंतोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर गायत्री नगर, र्स्वणभूमि, कटोरा तालाब, कृष्णा नगर, बूढा तालाब, ऑक्सीजोन, भैरव सोसाइटी आदि में योग के साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही.

इन सभी योग केंद्रों में गुरूओं के मार्गदर्शन में हुए शानदार आयोजन में सम्मानित गणमान्य को मुख्य अतिथि बनाया गया था. ऑक्सीजोन योग केंद्र में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कैंसर डिपार्टमेंट के हेड डॉ. आशुतोष गुप्ता को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए आज के समय में स्वस्थ रहने योग को जीवन से जोड़ने का संदेश दिया.

सभी केंद्रों में संपूर्ण योग साधना जिसमें आसन, प्राणायाम और ध्यान के जरिए तन और मन को स्वस्थ रखने की विद्या से अवगत कराया गया. योगाभ्यास के पश्चात देशभक्ति गीतों पर बड़े ही आकर्षक कार्यक्रम हुए.

सभी योग केंद्रों में मुख्य अतिथियों द्वारा केंद्र प्रमुखों का सम्मान किया गया. भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय पदाधिकारी राजेश अग्रवाल एवं राजेश डागा ने सभी केंद्र प्रमुखों को उनके निष्काम सेवा के लिए प्रोत्साहित किया. मुकेश सोनी ने योग केंद्र को एक मंदिर की तरह और वहां के केंद्र प्रमुखों को देवी देवताओं की संज्ञा देते हुए पूजने योग्य बताया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुदेशना मेने, वंदना आहूजा, पिंकी जैन, केआर साहू, प्रभा शर्मा, नीलम नवलानी, किरण प्रसाद, रिया फतनानी, कंवलजीत कौर, लता चौधरी, गीताजंली बाग, हर्षपाल, विश्वकर्मा, सिंटू पटेल का विशेष योगदान रहा.