रोलबोल समुदाय ने मनाया 5वां स्थापना दिवस, रमेश बैस ने की सराहना …
रायपुर। रोलबोल समुदाय, रायपुर ने अपने 5वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन होटल ट्राइटन में किया. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
बैस ने समुदाय के सामाजिक उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया. उन्होंने समुदाय के सदस्यों को उनके समर्पण के लिए बधाई दी और नव-निर्वाचित टीम को शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर पिछले अध्यक्ष आकाश कुमार साहू के कार्यकाल की सराहना की गई. नई कार्यकारिणी के रूप में अध्यक्ष राहुल डोडेजा, सचिव नेहा कोठारी, और कोषाध्यक्ष जय सांखला ने पदभार ग्रहण किया. मुख्य अतिथि ने नई टीम को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में समुदाय और भी नई ऊंचाइयों को छुएगा.
इस भव्य कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों, समुदाय के सदस्यों, और समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का समापन सकारात्मक ऊर्जा और भविष्य के बेहतर प्रयासों के संकल्प के साथ हुआ.