रायपुर। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के 46वें राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक को बस्तर की कला-संस्कृति प्रतीक अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस मौके पर डॉ. अजीत पाठक ने रायपुर चैप्टर के सदस्यों को अवार्ड और सर्टिफिकेट वितरित किए.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार जनसंपर्क का महाकुंभ का तीन दिवसीय भव्य आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया गया. जहां देश भर से जनसंपर्क से जुड़े लगभग दो सौ लोगों का आगमन सम्मेलन में हुआ. सम्मेलन में जहां देश भर से जाने-माने लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं प्रदेश से भी काफी लोगों ने अपना अहम योगदान दिया.
समापन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया डॉ अजीत पाठक का सम्मान रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ शाहिद अली ने किया. इस मौके पर पीआरएसआई की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनु मजूमदार, जयपुर चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा, दिल्ली से डॉ रागिनी पाठक, सरगुजा के डॉ. अजय शर्मा, छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के आलोक देव को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक ने तीन दिवसीय जनसंपर्क महाकुंभ को सफल निरुपित किया. डॉ. पाठक ने बताया कि रायपुर में 46 वें आल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स कांफ्रेंस नई उपलब्धियां और जनसंपर्क के क्षेत्र को नया आयाम प्रदान करेगा. डॉ पाठक ने कांफ्रेंस की सफलता के लिए छत्तीसगढ़ की जनता और सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी एवं अरुण साव सहित सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.
डॉ. पाठक ने कांफ्रेंस की सफलता के लिए रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ शाहिद अली के और उनकी टीम के प्रयासों और परिश्रम की सराहना करते हुए सदस्यों को छत्तीसगढ़ के वैभवशाली स्मृति चिन्हों से सम्मानित किया. जिनमें प्रमुख रूप से डॉ कुमार तोप्पा, डॉ दानेश्वरी संभाकर, सोनाली दत्ता, रुखसार परवीन, श्वेता शर्मा, भूपेश त्रिपाठी, रितु लता तारक, विकास शर्मा, डॉ राहुल तिवारी, डॉ अनुराधा दुबे, भारती गजपाल, निधि अग्रवाल, प्रफुल्ल तिवारी, रेहाना तबस्सुम, तेजेश्वर साहू, ब्रजेश तिवारी, राकेश कुमार, डॉ अनुपमा कुमारी, पीयुष शर्मा, देवेन्द्र कुमार नेताम, श्रृष्टि सिंह, कनक झा, गीत तिवारी, जनक राम साहू, चंदन वर्मा, यासिर अराफात, पूजा, अर्चना किरण, देवराज सिंह, लवि शर्मा, शेखर घोष आदि रहे. चैप्टर चैयरमेन डॉ शाहिद अली ने कांफ्रेंस में उपस्थित नेशनल कौंसिल के सदस्यों, सहभागियों, जनसंपर्क, गणमान्य नागरिकों, मीडिया, विद्यार्थियों और शोधार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया.