सुबोध सिंह के बाद सीएम सचिवालय में अहम नियुक्ति, मुख्यमंत्री के सचिव बनाए गए मुकेश बंसल, अमित कटारिया को स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा…
रायपुर। सीएम सचिवालय में सुबोध सिंह की नियुक्ति के बाद सरकार ने आज एक और अहम नियुक्ति की है. वित्त सचिव मुकेश बंसल को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है. बंसल अपने वर्तमान दायित्वों के साथ नई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.
सुबोध सिंह के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया था. अब सचिव के रूप में मुकेश बंसल की नियुक्ति हुई है. इससे पहले सीएम सचिवालय में राहुल भगत, पी दयानंद और बसव राजू मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्यरत हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुबोध सिंह और मुकेश बंसल की नियुक्ति करते हुए अपने सचिवालय को मजबूत कर लिया है. सुबोध सिंह और मुकेश बंसल रिजल्ट देने वाले अफसर माने जाते हैं.
अमित कटारिया को मिली जिम्मेदारी
इसके साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अमित कटारिया को अस्थाई तौर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव के तौर पर पदस्थ किया गया है. उनके पदभार ग्रहण करने के साथ ही आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त पदभार से मुक्त हो जाएंगे.