Special Story

नवा रायपुर में बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला फार्मास्युटिकल पार्क, एनआरडीए ने दी 142 एकड़ जमीन

नवा रायपुर में बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला फार्मास्युटिकल पार्क, एनआरडीए ने दी 142 एकड़ जमीन

ShivDec 28, 20243 min read

रायपुर।     छत्तीसगढ़ में सेंट्रल इंडिया का नया फार्मास्युटिकल हब…

December 28, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलने से कुर्मी समाज में आक्रोश, रायपुर में दिया धरना

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदले जाने से अक्रोशित मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने रायपुर में धरना दिया. इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज सहित सतनामी समाज, धोबी समाज, सेन समाज, साहू समाज, चंद्राकर समाज एवं सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के हजारों प्रतिनिधि शामिल हुए.

मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदला जाना छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक एवं जातिगत भेदभाव एवं कुरीतियों के विरुद्ध आजीवन संघर्षरत डॉक्टर खूबचंद बघेल का ही नहीं अपितु मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज सहित सर्व छत्तीसगढ़िया समाज का भी अपमान है. छत्तीसगढ़ शासन का ऐसा अनपेक्षित निर्णय छत्तीसगढ़ के महापुरुषों के गौरव एवं स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने के साथ ही उनकी अस्मिता को मिटाने की साजिश है.

महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा ने कहा कि यह लड़ाई छत्तीसगढ़िया समाज के स्वाभिमान एवं सम्मान की लड़ाई है. इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचने तक जारी रखा जाएगा. छत्तीसगढ़ शासन जल्द से जल्द डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का पूर्व नाम एवं पहचान बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्णायक आदेश जारी करें अन्यथा सर्व छत्तीसगढ़िया समाज को सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप, मन्नू लाल परगनिया सरंक्षक, रघुनंदन लाल वर्मा केंद्रीय सलाहकार छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज, सर्व छत्तीसगढ़ समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज प्रतिनिधि, मनवा कुर्मी समाज के महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष मोतीराम वर्मा, कोषाध्यक्ष जागेश्वर बघेल, राजप्रधान नीलमणी परगनिहा धरसीवां, ठाकुर राम वर्मा, तिल्दा जागेश्वर वर्मा रायपुर, हरि राम वर्मा अर्जुनी, रामखिलावन वर्मा पलारी, सुनीता वर्मा बलौदा बाजार, चिंताराम वर्मा चंदखुरी, सत्यभामा परगनिहा धमधा, ईश्वरी वर्मा दुर्ग, युगल किशोर आदिल पाटन, महिला अध्यक्ष सरिता बघेल, युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा , कमल वर्मा सर्व कुर्मी समाज सहित सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया. सभा का संचालन सुनील नायक राज सचिव रायपुर राज, श्रध्दां नायक महिला महामंत्री ,आलोक वर्मा युवा महामंत्री ने किया.

इन समाज के लोगों ने किया समर्थन

जितेन्द्र सिंगरौल , कुर्मी महासभा (रा.प्र.), पुहुप राम यदु, संरक्षक सर्व छत्तीसगढ़िया, समाज (बलौदा बाजार), शैलेष नितिन त्रिवेदी, बिसौहा राम पटेल, पटेल समाज, रमेश यदु, सर्व छत्तीसगढ़िया समाज, कौशल वर्मा, दुर्ग उपाध्यक्ष, छ.ग. भातृसंघ, शेष नारायण बघेल पौत्र डॉ. खूबचंद बघेल, कुन्ती साहू (साहू महिला समाज, ललित काकड़े, प्रदेश अध्यक्ष, तिरेला कुर्मी क्षत्रिय समाज, पवन दिल्लीवार (के. दिल्लीवार क्षत्रिय समाज, अशोक देशमुख, महामंत्री (दिल्लीकर कुक्षस), मोहन लाल हरमुख (पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष), बी.एस रावेत का. आदिवाली समाज प्रदेशाध्यक्ष, आर. पी. भतपहरी सतनामी समाज प्रदेशाध्यक्ष, राजा निर्मलकर युवा प्रदेशध्यक्ष (धोबी समाज), बिसाहू राम पटेल (पटेल समाज), उमांकात वर्मा (महामंत्री सर्व समाज) ने आंदोलन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया.