Special Story

January 14, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कांग्रेस के पूर्व विधायक पर फड़ प्रभारी से गाली-गलौज और मारपीट का आरोप, एफआईआर दर्ज

रायगढ़।     रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक और उनके समर्थकों पर धान खरीदी केंद्र में शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगा है. फड़ प्रभारी शिशुपाल भोय ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. यह घटना पुसौर ब्लॉक के ग्राम छिछोर उमरिया के धान खरीदी केंद्र की है.

यह है मामला

शिकायत के मुताबिक, सोमवार दोपहर ग्राम छिछोर उमरिया धान खरीदी केंद्र में जाकर पूर्व विधायक प्रकाश नायक, सुखसागर गुप्ता, बजरंग गुप्ता, संहित पटेल, कैलाश गुप्ता, रेशम गुप्ता, उत्तम सिदार और अन्य उनके 10-12 समर्थकों ने कम धान तौल करने को लेकर हंगामा किया. आरोप है कि शराब के नशे में उन्होंने शासकीय कार्य कर रहे फड़ प्रभारी शिशुपाल भोय सहित अन्य कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. जिसको लेकर रायगढ़ जिला सहकारी कर्मचारी संघ के सदस्यों ने पुसौर थाने सहित पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल से मिलकर लिखित शिकायत की और आरोपियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई की मांग की.

मामले की शिकायत के बाद पुसौर पुलिस ने पूर्व कांग्रेसी विधायक प्रकाश नायक सहित अन्य आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. सभी पर सरकारी काम में बाधा डालने समेत गंभीर धाराओं के तहत गैर जमानती मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.