माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा रायपुर में माहेश्वरी प्रीमियर लीग का आयोजन, 12 टीमों में बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट
रायपुर। माहेश्वरी प्रीमियर लीग के बारे जानकारी देते हुए, माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के अध्यक्ष नीलेश मुंधड़ा , सचिव राज बागड़ी एवम मीडिया प्रभारी सी.ऐ. अमित राठी ने यह बताया कि माहेश्वरी युवा मंडल माहेश्वरी प्रीमियर लीग का आयोजन 12, 13 & 14 दिसंबर 2024 को सुभाष स्टेडियम में करने जा रहा है, जीसके लिए नीलामी की प्रक्रिया कल दिनांक 1 दिसंबर को होटल शिमर्स लॉन्च में की गई।
इसमें कुल 12 टीम हिस्सा ले रही हैं जिनके नाम निम्न प्रकार से हैं:-
1 माहेश्वरी HDN सुपर हिटर्स
2 माहेश्वरी ब्लॉकबस्टर
3 माहेश्वरी फॉल्कन्स
4 माहेश्वरी स्प्लेशर्स
5 माहेश्वरी लेजेंड्स
6 माहेश्वरी ब्ल्यू पैंथर्स
7 माहेश्वरी अशोका वॉरियर्स
8 माहेश्वरी टाइटंस
9 माहेश्वरी नाइट रेंजर्स
10 माहेश्वरी बालगोपाल राइजिंग चैंपियंस
11 माहेश्वरी चैंप्स
12 माहेश्वरी लायंस
नीलामी की प्रक्रिया वर्चुअल मनी के द्वारा की गई इसमें कुल 144 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जो कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से आते हैं, नीलामी के पश्चात भोजन की व्यवस्था रखी गई थी। माहेश्वरी प्रीमियर लीग में मुख्य सहयोगी के रूप में HDN motors – संचालक विनय नत्थानी, सह सहयोगी के रूप में रॉयल फ़्लॉस – संचालक कपिल जी गट्टानी, आई मिंट ऑप्टिकल्स – संचालक आनंद सोमानी, द्वितीय पुरस्कार सहयोगी BGAUSS – संचालक राहुल मूंधड़ा, सहयोगी राम रमन बाघ – संचालक श्रीकांत भट्टड़।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से से संपत काबरा, विनय नत्थानी, डॉक्टर आनंद भट्टड़, विवेक नत्थानी , सीएस संजय मोहता, मनोज तापड़िया, उपाध्यक्ष जयंत मोहता, कोषाध्यक्ष सागर लखोटिया, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा लाखोटिया, स्पोर्ट्स डायरेक्टर विकास मोहता, प्रपन्न काबरा, किशन भट्टड, सांस्कृतिक डायरेक्टर वरुण नत्थानी, कार्यकारणी सदस्य अंशुल लखोटिया, रोमिल राठी, राहुल माहेश्वरी, सार्थक तापड़िया, प्रिंस माहेश्वरी, शरद शारदा, गौतम झवर, राहुल राठी, कृष्णा गट्टानी, जीतू मल, मुकुंद मल, संजय रामरतन मोहता, नितेश भंडारी, यशराज मूंधड़ा, तेजस राठी, पंकज चांडक, अमित डागा, जय राठी, सानिध्य हूरकट, रोहित राठी, राजीव मूंधड़ा, संदीप राठी, साहिल माहेश्वरी, सरवन मूंधड़ा, विराज डागा, भरत मूंधड़ा, निर्गुण तापड़िया, अतुल मूंधड़ा, रितेश झवर एवं अन्य लोग उपस्थित थे।