भारत सेवा श्रम संघ प्रणा प्रणवानंद अकादमी में हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
रायपुर। भारत सेवा श्रम संघ प्रणवानंद अकादमी परिसर में आज दिनांक 30/11/24 एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के शिक्षक -शिक्षकों एवं ऑफिस स्टाफ के हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर का आयोजन शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया गया था। इस शिविर में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जावेद नकवी और उनके टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टर नकवी ने बताया कि नियमित स्वास्थ्य जांच से हृदय रोगों का समय पर पता चल सकता है, और उचित उपचार से गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है, उन्होंने स्टाफ के सदस्यों को स्वस्थ आहार ,नियमित व्यायाम, एवं तनाव मुक्त जीवन जीने की सलाह दी। शिविर के अंत में शाला की प्राचार्य श्रीमती आनंदित घोष ने प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नकवी एवं उनके टीम का आभार व्यक्त किया।