Special Story

सुख और दु:ख के ऊपर है आनंद जो हास्य से ही होता है उत्पन्न : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सुख और दु:ख के ऊपर है आनंद जो हास्य से ही होता है उत्पन्न : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivJan 12, 20251 min read

भोपाल।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन…

January 12, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे 21 लाख, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला ने लाखों की ठगी को अंजाम दिया है. मामला कोंडागांव थाना क्षेत्र को है जहां आरोपी महिला ने कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपए का चूना लगाया है. इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आज आरोपी महिला मेवा चोपड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

21 लाख की ठगी का मामला

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मेवा चोपड़ा ने 2019 में महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रार्थिया और उसके रिश्तेदारों से करीब 21 लाख रुपये ठग लिए. मामले में प्रार्थिया की शिकायत पर थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 293/2024 के तहत धारा 420 और 34 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया.

एसपी के निर्देश पर आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार (IPS) ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने ठगी की बात स्वीकार की. गिरफ्तारी के बाद आरोपी मेवा चोपड़ा को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.