Special Story

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विकास कार्यों की समीक्षा की

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विकास कार्यों की समीक्षा की

ShivNov 19, 20243 min read

रायपुर।   उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज बीजापुर जिला मुख्यालय…

बलौदाबाजार हिंसा : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी गिरफ्तार, पहले भी हो चुके हैं जिलाबदर

बलौदाबाजार हिंसा : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी गिरफ्तार, पहले भी हो चुके हैं जिलाबदर

ShivNov 19, 20241 min read

बलौदाबाजार।    बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ कांड में पुलिस को…

November 19, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » महिला थाने में बवाल : लव मैरिज के बाद पुलिस के सामने भिड़ गए दोनों पक्ष के लोग, जानिए पूरा मामला…

महिला थाने में बवाल : लव मैरिज के बाद पुलिस के सामने भिड़ गए दोनों पक्ष के लोग, जानिए पूरा मामला…

दुर्ग।    भिलाई के महिला थाने में सोमवार रात को लड़की और लड़का पक्ष ने जमकर बवाल काटा. दोनों पक्ष के लोग पुलिस के सामने ही आपस में भिड़ गए. दरअसल यह पूरा विवाद बालिग लड़की और लड़का के बीच प्रेम विवाह को लेकर है. लड़की का नाम शैवी ताम्रकार है. वो बीएसपी के अधिकारी स्वतंत्र ताम्रकार की बेटी है. उसने बीते 6 नवंबर को रायपुर निवासी आशुतोष देश पाण्डेय से प्रेम विवाह किया था.

बालिग शैवी भिलाई के एक स्कूल में पढ़ाती थी और आशुतोष उसी स्कूल में ड्राइवर का काम करता है. यह रिश्ता लड़की के घरवालों को मंजूर नहीं था इसलिए शैवी को भागकर शादी करनी पड़ी. जब शैवी स्कूल से आशुतोष के साथ भागी तो उसके बाद उसके माता-पिता ने नेवई थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

पुलिस लड़की की तलाश कर ही रही थी कि इसी दौरान लड़की और लड़का नेवई थाने पहुंचे. उन्होंने थाना प्रभारी आनंद शुक्ला को बताया कि वो भागे नहीं बल्कि उन्होंने रायपुर में आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है. लड़की और लड़का बालिग होने से थाना प्रभारी ने उनका बयान लिया और छोड़ दिया. इसके बाद एसडीएम दुर्ग के सामने भी दोनों के बयान दर्ज हुए. चूंकी मामले की शिकायत पिता ने थाने में की थी, इसलिए दोनों लड़का-लड़की को महिला थाने बयान के लिए बुलाया गया था. लड़की अपने पति और ससुर के साथ रायपुर के दो महिला अधिवक्ता के साथ बयान दर्ज कराने सोमवार शाम को पहुंचे थे. इसी दौरान वहां लड़की के माता-पिता और मामा व अन्य लोग आ गए.

लड़की ने अपने माता-पिता और मामा पर मारपीट का लगाया आरोप

महिला थाने में ही दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी. इससे भिलाई नगर थाना प्रभारी और पुलिस बल वहां पहुंच गया. लड़की शैवी का आरोप है कि वो अपने ससुर और पति के साथ बयान दर्ज करा ही रही थी कि अचानक उसके मामा, पापा और मां आए और गला पकड़कर उसे मारने लगे. उन लोगों ने उसके ससुर को भी मारा, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा.

मामले की जांच की जा रही : थाना प्रभारी

महिला अधिवक्ताओं ने भी आरोप लगाया कि लड़की के परिजनों ने पुलिस की शह पर उनके साथ भी हुज्जतबाजी की. उनकी कालर पकड़ी. इसके बाद देर रात उन लोगों ने भिलाई नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. टीआई प्रशांत मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. शैवी के पिता स्वतंत्र ताम्रकार का कहना है कि उनकी बेटी एक अच्छे घर से पढ़ी लिखी और होशियार है. ऐसे में वो एक ड्राइवर लड़के से क्यों शादी करेगी. उनका कहना है कि उनकी बेटी को लड़का, स्कूल की प्रिंसिपल और उसके घर वालों ने गुमराह किया है.