Special Story

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

ShivNov 16, 20242 min read

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 15 नवंबर को एक खेत…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » अवैध धान परिवहन की सूचना देने जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, कलेक्टर बोले – कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई तो दर्ज कराएंगे FIR

अवैध धान परिवहन की सूचना देने जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, कलेक्टर बोले – कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई तो दर्ज कराएंगे FIR

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर गरियाबंद जिले में अवैध धान खरीदी, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सीमावर्ती इलाकों सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सख्त निगरानी रखी जा रही है। अब तक 3080 कट्टा धान जब्त किया गया है, जिसमें देवभोग क्षेत्र से 620 कट्टा, मैनपुर क्षेत्र से 1710 कट्टा और छुरा क्षेत्र से 750 कट्टा शामिल हैं।

बता दें कि कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने लगातार चौकसी कर अवैध धान परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए नोडल अधिकारी और उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। जिले के विभिन्न चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी की जा रही है। अब तक की कार्रवाई में दौरान जिला प्रशासन ने दो ट्रैक्टर, पांच से अधिक पिकअप और मेटाडोर सहित कुल दर्जनभर गाड़ियों को भी जब्त किया है।

सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी

गौरतलब है कि अवैध धान परिवहन और खरीदी की जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम नंबर 07706-296344 जारी किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के राजस्व, फूड और अन्य अधिकारियों को भी सूचना दी जा सकती है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।