Special Story

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये संशोधनों को मंजूरी

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये संशोधनों को मंजूरी

ShivApr 22, 20252 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की…

मेडिकल टूरिज्म बढ़ाने में भागीदारी करें आयुष विभाग : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मेडिकल टूरिज्म बढ़ाने में भागीदारी करें आयुष विभाग : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivApr 22, 20255 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मेडिकल टूरिज्म…

एयर एम्बुलेंस सुविधा का होगा विस्तार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

एयर एम्बुलेंस सुविधा का होगा विस्तार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivApr 22, 20254 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश…

April 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

‘मेरे जैसा गुंडा कोई नहीं’, शराब के नशे में थाने में हंगामा मचाते हुए पुलिसकर्मियों को भाजपा नपं अध्यक्ष ने दी धमकी, देखिए वायरल वीडियो…

बलौदाबाजार। ‘मेरे जैसा गुंडा कोई नहीं’ कहते हुए बीती रात पलारी थाना में हंगामा मचाने वाले भाजपा से जुड़े पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना के बाद पुलिस द्वारा कराए गए मुलाहिजे में नगर पंचायत अध्यक्ष के शराब पीने की पुष्टि हुई है. वहीं घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी के साथ दो आरक्षकों को निलंबित कर जांच समिति का गठन किया है. 

घटना के संबंध में निलंबित तत्कालीन थाना प्रभारी केशर पराग ने बताया कि बीती रात में थाना क्षेत्र के बाहर तेज आवाज में कार में डीजे बजाया जा रहा था, और गाली-गलौज की जा रही थी. इस पर दो आरक्षकों को उन्हें मना करने के लिए भेजा गया, जहाँ उनके साथ मारपीट की गई. उसके बाद थाना परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े के नेतृत्व में लोग पहुंचे और हंगामा करने लगे.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल थाने पहुंचे एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना रात्रि 9.30 बजे के आसपास की घटना है. थाना परिसर के सामने सड़क पर नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा और उनके साथियों द्वारा तेज आवाज में कार में गाना बजाया जा रहा है, जिस पर थाना प्रभारी ने दो आरक्षकों को शांत कराने भेजा गया था, जिनके साथ झूमाझटकी और मारपीट की गई. इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े थाना पहुंचे थे, और उनके कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है.

एमएलसी रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि

एएसपी ने बताया कि यशवर्धन वर्मा का मुलाहिजा करावाया गया, जिसमें डॉक्टर ने एमएलसी दी है, जिसमें लिखा है कि उन्होंने शराब पी थी. उनकी ओर से जो आवेदन मिला है, उसके जांच के लिए टीम बनाई गई है, जिसका राजेश श्रीवास्तव नेतृत्व कर रहे हैं. मामले की जांच प्रभावित न हो इसके लिए थाना प्रभारी सहित दो आरक्षकों को निलंबित किया गया है. एफआईआर के संबंध में उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकाला जाएगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

भाजपा जिलाध्यक्ष बोले – यशवर्धन कभी नहीं पीते शराब

मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. समन जांगड़े ने बताया कि यशवर्धन वर्मा शराब कभी पीते नहीं. पुलिस वाले उनसे जबरदस्ती जाकर उलझे और मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन को अवगत कराया. पुलिस प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए थानेदार और आरक्षकों को निलंबित किया. उन्होंने कहा कि पुलिस सिविल ड्रेस में गई थी, और मारपीट की, जिसका उनको अधिकार नहीं है, जिसके लिए निलंबित किया गया है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता की स्थिति है. पुलिस पर शासन का दबाव है. वह निष्पक्ष होकर काम नहीं कर पा रही है. पलारी की घटना भी ऐसी ही है, जहाँ भाजपा के कहने पर बगैर जांच किए तीन पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है.

देखिए वीडियो –