प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या मामला, ब्राह्मण समाज ने सीएम साय से की थी कार्रवाई की मांग, GAD ने संभाग आयुक्त को सौंपी जांच की जिम्मेदारी
रायपुर। प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या मामले को लेकर ब्राह्मण समाज ने सीएम साय से जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की थी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समाज के लोगों से इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया था. साथ ही जल्द ही अनुकंपा नियुक्ति देने की भी बात कही थी. वहीं अब इस मामले में की जांच संभाग आयुक्त महादेव कावरे को सौंपी गई है।
बता दें कि कलेक्टर कार्यालय राजस्व विभाग में पदस्थ क्लर्क प्रदीप उपाध्याय ने 28 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या किया था. आत्महत्या करने से पहले मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने विभाग के तीन अधिकारियों तत्कालीन एडीएम गजेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र बहादुर सिंह और एडीएम देवेंद्र पटेल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था.
गौरतलब है कि मृतक ने अपने सुसाइड नोट में विभागीय अधिकारियों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने और उनकी छवि खराब करने के आरोप लगाए थे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी स्थिति की तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है.