Special Story

राज्य में अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर एचएसआरपी चिन्ह लगाना अनिवार्य

राज्य में अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर एचएसआरपी चिन्ह लगाना अनिवार्य

ShivNov 25, 20243 min read

रायपुर।   छत्तीसगढ़ राज्य में अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी…

4 आईपीएस अफसरों का तबादला, इन जिलों के बदले गए एसपी

4 आईपीएस अफसरों का तबादला, इन जिलों के बदले गए एसपी

ShivNov 25, 20241 min read

रायपुर। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के चार…

November 26, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

लालपुर हत्याकांड : बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र ने मृतक साधराम के परिवार को दिलाई लाखों रुपए की मदद

कवर्धा. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कवर्धा में दिव्य दरबार लगाया. इस दौरान लालपुर हत्याकांड के मृतक साधराम के परिजनों को अपने दिव्य दरबार में बुलाकर पं. शास्त्री ने अपने जजमानों और शिष्यों से मंच से लाखों रुपए का आर्थिक सहयोग किया. उन्होंने लालपुर के ग्रामीणों से कहा, मृतक साधराम के परिजनों का ध्यान रखें. अब कवर्धा में शांति बनी रहेगी. कबीरधाम जिले में हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी.

आपको बता दें कि पुलिस ने लालपुर हत्याकांड के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं हत्याकांड के आरोपी अयास खान के दुकान पर बुल्डोजर भी चलावा दी है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस कार्रवाई से पुलिस का आभार जताते हुए कहा, इससे काम नहीं चलेगा. सभी 6 आरोपियों को फांसी की सजा देनी चाहिए।

बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीती रात्रि लालपुर हत्याकांड के मृतक चरवाहे साधराम यादव के घर भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और ढाई लाख आर्थिक सहयोग दिलवाया और कथा स्थल से आर्थिक सहयोग दिलाने की बात कही थी. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री ने सभी हिंदुओं से एक होने की अपील की. साथ ही कहा कि इन विरोधियों की ठठरी बारने की आवश्यकता है. वहीं 2 फरवरी को हिंदुओं को बड़ा तोहफा देने की भी बात कही.