उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान, बोले – कांग्रेस के बातों पर ज़्यादा भरोसा भी नहीं करना चाहिए, पाँच सालों तक कांग्रेस ने जनता को लूटा.
रायपुर- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान ने राम मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में उत्साह दोगुना है हर गाँव और शहर में अलग अलग तैयारियां की जा रही है. सरकार भी अपने स्तर पर तैयारी कर रही है.
वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोले कि अब तो कांग्रेस के बातों पर ज़्यादा भरोसा भी नहीं करना चाहिए. पाँच सालों में जनता को लूटा है. आज जब मोदी की गारंटी लोगों तक जा रही है उनके पेट में दर्द हो रहा है. जनहित के काम करने की वो कभी कल्पना भी नहीं सकते.
साथ ही पीडब्लूडी में एप लॉन्च को लेकर साव ने कहा – दृष्टि एप्प लॉन्च किया है अब हमारे एसडीओ जब स्पॉट पर जाकर कार्यों की जाँच करेंगे. उन्हें स्पॉट से ही वहाँ की फ़ोटो अपलोड करना होगा. इससे काम की गुणवत्ता और अधिकारियों की मौजूदगी दोनों का पता चलेगा. अधिकारी अब सुबह उठकर निर्माण और स्वच्छता के कार्यों को भी देखेंगे. इससे कार्यों में गति आएगी. अधिकारी और ठेकेदारों पर ज़िम्मेदारी फिक्स करेंगे और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी करेंगे.