कोलकाता डॉक्टर केस- दोषियों को दंड दिलाने की मांग को लेकर IMA समेत संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च
रायपुर। कोलकाता मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर की जघन्य हत्या मामले के दोषियों को दंड दिलाने और केंद्रीय सुरक्षा कानून की मांग को लेकर शुकवार को पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर से तेलीबांधा चौपाटी तक पैदल कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), फागसी, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन, इंडियन फिजियोथैरेपिस्ट संगठन, फार्मासिस्ट एसोसिएशन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संगठन, चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र संगठनों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ चिकित्सक, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन और पैरामेडिकल संगठन शामिल हुए।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता और डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि रैली शुरू होने के पूर्व जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को संबोधित करते हुए अस्पताल परिसरों में कर्तव्य रत डॉक्टरों और सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए केंद्रीय सुरक्षा कानून की मांग की गई। छत्तीसगढ़ में अस्पताल परिसर हिंसा विरोधी अधिनियम को प्रभावी बनाने का भी रैली में संकल्प लिया गया है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह 6 से रविवार सुबह 6 बजे तक पूरे देश में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर ओपीडी सेवाएं विरोध स्वरूप बंद रखी जाएगी। इमरजेंसी सेवाओं के अलावा सभी चिकित्साकीय सेवाओं को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।