श्रीलंका दौरा खत्म…अब किस टीम से अगली सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, कब से शुरू होंगे मैच, जानिए सबकुछ…
स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम का यह पहला दौरा था, जिसमें उनसे टी20 सीरीज तो जीत ली, लेकिन वनडे सीरीज को गंवा दिया. अब मेन इन ब्लू बांग्लादेश से भिड़ेगी.
भारतीय टीम ने हाल में श्रीलंका का दौरा किया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया, लेकिन उसे वनडे सीरीज में 2-0 से करारी शिकस्त मिली. श्रीलंका स्पिनर्स के सामने भारत के दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप हो गए. अकेले रोहित शर्मा को छोड़कर कोई दूसरा खिलाड़ी रंग में नहीं दिखा. यही वजह है कि टीम ने सीरीज गंवा दी. अब भारत की अगला कदम क्या है, उसे किस टीम के खिलाफ खेलना है. चलिए नीचे पूरी डिटेल जानते हैं.
पूरे साल के शेड्यूल पर नजर डालें तो भारतीय टीम अब इस साल वनडे मैच नहीं खेलेगी. वो सिर्फ टेस्ट और टी20 में मैदान पर उतरेगी. श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी. यह सीरीज सितंबर महीने में होनी है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से होगा.
IND vs BAN T20I सीरीज शेड्यूल
टेस्ट के बाद टी 20 सीरीज का आगाज होगा. भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाली टी20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरा मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रखा गया है.
न्यूजीलैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज शेड्यूल 2024
अपने घर में बांग्लादेश से टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी. यानी कीवी टीम भारत आएगी. दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट होना है. पहला मैच 16 अक्टूबर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 28 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. तीसरा मैच 5 5 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होना है.
भारत को साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. फिर साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 टेस्ट होंगी.