Special Story

साहसी श्री वारिस खान मध्यप्रदेश का गौरव: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

साहसी श्री वारिस खान मध्यप्रदेश का गौरव: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

ShivNov 15, 20241 min read

भोपाल।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के…

प्रदेश में गीता जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

प्रदेश में गीता जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivNov 15, 20242 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में…

माँ क्षिप्रा के पावन स्नान का सौभाग्य मिले वर्ष भर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

माँ क्षिप्रा के पावन स्नान का सौभाग्य मिले वर्ष भर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivNov 15, 20242 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि माँ क्षिप्रा…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » अवैध गैस सिलेंडर की बिक्री जोरों पर, खाद्य विभाग ने दबिश देकर जब्त किए 14 सिलेंडर

अवैध गैस सिलेंडर की बिक्री जोरों पर, खाद्य विभाग ने दबिश देकर जब्त किए 14 सिलेंडर

बलौदाबाजार। जिले में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी जोरों पर है। जिला मुख्यालय के चौक चौराहों व दुकानों में आसानी से गैस सिलेंडर उपलब्ध हो रहे हैं। वही होटलों ढाबों चाय की दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। अवैध गैस सिलेंडर का व्यापार करने वाले खुलेआम अपनी दुकान में सिलेंडर बेच रहे हैं। वहीं खाद्य विभाग कार्रवाई करते हुए दबिश दी और 14 सिलेंडर जब्त किए।

कलेक्टर दीपक सोनी ने इस पर संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग को तत्काल कार्रवाई करने निर्देश दिया, जिस पर प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला के नेतृत्व में बलौदाबाजार के दुकानों में दबिश देकर अवैध रूप से भंडारण किए गए 14 भरे हुए घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किया।

खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला ने बताया कि बलौदाबाजार नया बस स्टैंड स्थित अंजू किराना स्टोर एवं राज आटा चक्की से क्रमशः 6 नग, जिसमें 4 नग गैस सिलेंडर इंडेन व 2 एचपी भरे हुए प्राप्त हुए। इसी प्रकार राज आटा चक्की से 8, जिसमें 6 सिलेंडर इंडेन व 2 सिलेंडर एचपी के प्राप्त हुए, जिसे जब्त कर गैस एजेंसी बलौदाबाजार को सुपुर्द किया। इसे द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों के उल्लंघन करने पर 14 भरे हुए घरेलू गैस (14.2 Kg) को जब्त कर कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद्य निरीक्षक गुलशन अनंत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

बता दें कि लगभग आठ माह पूर्व बलौदाबाजार में खाद्य विभाग ने तात्कालिक जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे के नेतृत्व में बलौदाबाजार में ही अवैध रूप से लगभग 95 सिलेंडर, 7 से 8 गैस रिफलिंग करने की मशीन व छोटे सिलेंडर जब्त किये थे, जिसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। इस पर जिला मुख्यालय में पुनः गैस सिलेंडर का अवैध खरीदी बिक्री का काम प्रारंभ हो गया।

सवाल यह भी उठता है कि इन सड़क पर रखकर व्यापार करने वालों को आखिर सिलेंडर कहा से मिलता है और यदि इन सड़क पर अवैध बिक्री करने वालों पर कार्रवाई होती है तो इन दुकानों को सप्लाई करने वाले गैस एजेंसियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती, यह एक बड़ा सवाल है। देखना होगा कि अब विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है।