Special Story

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

ShivNov 16, 20242 min read

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 15 नवंबर को एक खेत…

November 17, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » मोहल्ले का विकास तभी संभव जब पार्षद भी भाजपा का होगा: बृजमोहन अग्रवाल

मोहल्ले का विकास तभी संभव जब पार्षद भी भाजपा का होगा: बृजमोहन अग्रवाल


रायपुर।     भाजपा के गढ़ रायपुर दक्षिण में विधानसभा चुनाव में इतिहास रचने के बाद, रायपुर लोकसभा चुनाव में भी क्षेत्र के मतदाताओं ने बृजमोहन अग्रवाल को ऐतिहासिक जीत में 90 हजार से ज्यादा अंतर दिलाकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया था। अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को मतदाता अभिनंदन समारोह के अंतर्गत रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कर आभार जताया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, रायपुर दक्षिण कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं बल्कि उनका घर है। जहां की जनता ने 8 बार उनको विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी सौंपी और अब देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में रायपुर की आवाज उठाने का मौका दिया है जिसके लिए मैं क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का बहुत आभारी हूं।

आपने 36 साल तक मेरा साथ दिया है। यहां के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं ने जिनको एक बार अपना लिया उनका जीवनभर साथ देते हैं। ऐसे भी मतदाता है जो तीन पीढ़ियों से मेरे साथ है। मैं भी जब तक जीवित रहूंगा रायपुर दक्षिण से अलग नहीं हो सकता हूं।

उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को राजधानी में लागू करवाना उनकी प्राथमिकता होगी और आने वाले समय में रायपुर को महानगर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है। मोदी जी ने देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी हैं। आज पूरी दुनिया में भारत का नाम हो रहा है। गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने, युवाओं का सुनहरा भविष्य गढ़ने, गरीबों को घर दिलाने, मरीजों का 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराने, महिलाओं को ₹1000 महीना देने और देश की 60 करोड़ से ज्यादा लोगों का बैंक में अकाउंट खोलने का काम हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। जिनको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में रायपुर लोकसभा के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी अहम भूमिका निभाई है।

बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि, विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह ही नगरीय निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करें और रायपुर के सभी 70 पार्षद समेत महापौर पद पर कमल का फूल खिलाए। जिन लोगों ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं दिया उनको भी समझ में आ जाना चाहिए कि, मोहल्ले का विकास तभी संभव है जब वहां पार्षद भी भाजपा का हो। जिसके लिए उनको अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुनील सोनी, भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, अशोक बजाज, देव जी भाई पटेल, मोहन एंटी, मीनल चौबे, रमेश सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर महेश शर्मा, प्रवीण देवड़ा, मुकेश पंजवानी, बृजेश पांडे, अनुराग अग्रवाल, तरल सोलंकी, सुमित शर्मा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।