योजनाओं के नाम बदलने पर गरमाई सियासत: MLA कुंवर सिंह निषाद ने सरकार को घेरा, कहा- नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, धरातल पर काम करके दिखाएं…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के नाम को बदल कर शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना कर दिया है. इसे लेकर कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केवल नाम बदलने से कुछ नहीं होगा. धरातल पर काम करके दिखाइए. इसके साथ ही उन्होंने 22 जुलाई से शुरू होने जा रही विधानसभा सत्र को लेकर भी मांगे रखी है.
केवल महतारी वंदन व किसान योजनाओं पर हुआ काम: कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक निषाद ने साय सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार के पास कोई मुद्दा नही है, तो नाम बदलने का काम कर रही है. सरकार बनने के बाद से अब तक सात महीने में सरकार का काम धरातल पर दिखना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि केवल महतारी वंदन और किसानों को जो राशि मिली, उसके बाद कोई काम बात दे… योजनाओं के नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, आप धरातल पर काम कर कर दिखाइए जो कार्य धरातल में हुए हैं और जनता को लाभ मिला है. नाम बदलने से कुछ नहीं होगा.
विधानसभा सत्र को लेकर विधायक की मांग
छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है और यह 5 दिनों तक चलेगा. इसे लेकर कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने राज्य विधानसभा के सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि सत्र बेहद ही छोटा है, समय बढ़ाया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार के 6 माह के कार्यों पर चर्चा के लिए समय पर्याप्त नहीं है. विपक्ष दर्जनों मुद्दों के साथ सत्र के लिए तैयार है, मगर सत्र की अवधी बहुत ही छोटी है.