Special Story

साहसी श्री वारिस खान मध्यप्रदेश का गौरव: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

साहसी श्री वारिस खान मध्यप्रदेश का गौरव: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

ShivNov 15, 20241 min read

भोपाल।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के…

प्रदेश में गीता जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

प्रदेश में गीता जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivNov 15, 20242 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में…

माँ क्षिप्रा के पावन स्नान का सौभाग्य मिले वर्ष भर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

माँ क्षिप्रा के पावन स्नान का सौभाग्य मिले वर्ष भर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivNov 15, 20242 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि माँ क्षिप्रा…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » बलौदाबाजार हिंसा : कांग्रेस जांच रिपोर्ट के हवाले से पीसीसी चीफ बैज का बड़ा आरोप, कहा-

बलौदाबाजार हिंसा : कांग्रेस जांच रिपोर्ट के हवाले से पीसीसी चीफ बैज का बड़ा आरोप, कहा-

रायपुर- बलौदाबाजार में सतनामी समाज के विरोध-प्रदर्शन के दौरान घटी आगजनी की घटना का सियासी पारा नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस जांच टीम के रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने घटना को सरकार द्वारा पूर्व रचित करार देते हुए इसमें भाजपा के लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया है. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में सीएम जनदर्शन पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सबसे पहले कानून व्यवस्था को सुधारना चाहिए. कानून व्यवस्था पर जनदर्शन लगाना चाहिए. अपराधी खुले आम हथियार लेकर घूम रहे हैं. वहीं जनदर्शन में बीजेपी विधायकों की शिकायत पर कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. खुलेआम लूट का खेल चल रहा है.

वहीं सीएम जनदर्शन में आ रही शिकायतों पर दीपक बैज ने कहा कि जनदर्शन में जनता की समस्या कम विधायकों की लूट-खसोट की शिकायत ज्यादा आ रही हैं. सरकार पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. सिर्फ विधायक ही नहीं, सरकारी नुमाइंदों के भ्रष्टाचार की पूरे प्रदेश से शिकायतें आ रही हैं.

वहीं बिजली समस्या पर कांग्रेस द्वारा बड़ा प्रदर्शन किए जाने की बात कहते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में साय सरकार आई है, तब से बिजली कटौती सांय-सांय हो रहा है. 20 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी सांय-सांय हुई. बिजली को लेकर कांग्रेस पार्टी बड़ा प्रदर्शन करेगी.

वहीं गौ तस्करी रोकने के लिए नए नियम बनाने वाले गृह मंत्री विजय शर्मा के बयान पर पीसीसी चीफ ने तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरीके से पंगु है. क्या गौ तस्करी पर अभी तक नियम नहीं बना था. सरकार के नियंत्रण से सब कुछ बाहर है. भाजपा का सरकार पूरी तरीके से असहाय हो चुकी है.

वहीं बीजेपी के मतदाता अभिनंदन समारोह पर पीसीसी चीफ बैज ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह सम्मान मतदाता सम्मान नहीं है, बल्कि जनता के आक्रोश को भगाने का प्रयास कर रही है. बीजेपी अनेक वादे कर चुनाव जीतकर सरकार बनाई, लेकिन उन वादों को अभी तक पूरा नहीं किया है.

यूनिफाइड कमांड की बैठक पर दीपक बैज ने कहा कि नक्सलवाद में सरकार की कोई नीति नहीं है. अंदरुनी क्षेत्रों में दहशत फैलाने का काम सरकार कर रही है. बस्तर के लोग जंगल जाने में डर रहे हैं. नक्सली क्षेत्र में आदिवासियों का भरोसा जीतने में सरकार नाकाम है. फर्जी एनकाउंटर कर रही है ताकि केंद्र के सामने वाह वही लूट सके.

नक्सलवाद पर दीपक बैज ने कहा कि यह सरकार खौफ फैलाने का काम कर रही है. आज बस्तर के आदिवासी जंगल में जाने से डर रहे हैं. इमली महुआ टोरा नहीं बिन पा रहे हैं. वहीं कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर कहा कि कल वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी आएंगे. बैठक के बाद निष्कर्ष निकालेंगे. इसके बाद देखिए क्या होता है. रायपुर दक्षिण उपचुनाव पर बैज ने कहा कि दावेदार सामने आ रहे हैं. जिला स्तर पर जिम्मेदारी दे दी गई है. बायोडेटा पर फाइनल मंथन होने में अभी वक्त है.