बजरंग दल का जेल भरो आंदोलन: प्रदेशभर से साधु-संत समेत कार्यकर्ता पहुंचे रायपुर, गौ रक्षको पर हो रही कार्रवाई पर जताई नाराजगी
रायपुर। गौ तस्कर मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस की एक पक्षीय – षड्यंत्रपूर्वक कार्यवाही के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के 2650 कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन के तहत अपनी गिरफ़्तारी दी।
छत्तीसगढ़ गौ तस्करों का गढ़ बनते जा रहे है – प्रदेश से प्रतिदिन हज़ारो गौ वंशों की तस्करी करके अन्य राज्यो में ले जाया जा रहा है वहाँ गौ वंशों को अवैध कतलख़ानों में काटा जा रहा है । गौ माता हिंदू समाज के लिए आराध्य है – हम इसे माता के रूप में पूजते है ।
इस विषय को लेकर पूरे प्रदेश भर में कई प्रदर्शन , आंदोलन कर पुलिस प्रशासन व मुख्यमंत्री , गृह मंत्री , स्थानीय विधायकों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है और उन से कार्यवाही हेतु सभी जिलो में निवेदन भी किया गया था ।
पुलिस प्रशासन के संरक्षण में पूरे प्रदेश में प्रतिदिन हज़ारो गौ वंश की तस्करी हो रही है – बार बार निवेदन करने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से हिंदू समाज में पीड़ा है –
इसलिए पूरे प्रदेश में गौ रक्षकों को गाय से भरी हुई गाड़ी दिखती है – तो पुलिस को जानकारी देकर व उनसे सहयोग लेकर उसको रोका जाता है ताकि गौ वंशों की रक्षा की जा सके ।
विगत 7 जून को आरंग नदी के पुल के पास गौ तस्करों द्वारा बड़ी निर्दयता से कृषि पशु , गौ वंशों को भरकर एक गाड़ी ले जाया जा रहा था । जैसे ही गौ भक्तों को इसकी सूचना मिली तुरंत 112 पर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और पुलिस के साथ मिलकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया ।
जैसे ही गौ भक्तों व पुलिस ने गाड़ी को रोकने के लिए पिछा किया , ट्रक का टायर भस्ट हुआ , गौ तस्कर चाँद मियाँ , गुड्डू ख़ान व सद्दाम ख़ान पुलिस से डरकर नदी में कूद गये क्योंकि उनके वाहन में 4 से अधिक कृषि पशु व गौ वंश मृत हो गये थे। छत्तीसगढ़ में गौ हत्या , अवैध तस्करी दंडनीय अपराध है ।
नदी में उस समय पानी नहीं था इसलिए तीनों गौ तस्कर चाँद मियाँ , गुड्डू ख़ान व सद्दाम ख़ान सुखी नदी में कूदने के कारण चोटिल हो कर कर गये । जिनको पुलिस की मदद से गौ भक्तों ने नदी से ऊपर उठा कर हॉस्पिटल पहुँचाया ।
पुलिस तस्करों से अपनी साँठ गाँठ व नाकामयाबी छुपाने के लिए निर्दोष गौ भक्तों पर FIR करके फँसाया जा रहा है ताकि बे रोक टोक छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी का व्यापार चल सके ।
आज तक आरंग मामले में गौ तस्करों पर एक भी FIR नहीं किया गया है
छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी रैकेट का सरग़ना कौन है – कहाँ से गौ तस्कर चाँद मियाँ , गुड्डू ख़ान व सद्दाम ख़ान गौ तस्करी कर रहे थे – कहाँ लेकर जा रहे थे , ट्रक में कृषि पशु , गौ वंशों की हत्या का ज़िम्मेदार कौन है ?? यूपी के सहारनपुर से आये तस्करों को छत्तीसगढ़ में कौन संरक्षण दे रहा है ?
इसलिए पुलिस की एक तरफ़ा कार्यवाही पूरे छत्तीसगढ़ के हिन्दू समाज के लिए शंका पैदा कर रही है और जिहादियों से डर कर गौ भक्तों पर कार्यवाही की जा रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है ।
पिछले सप्ताह दुर्ग नगर में एक बछड़े का सर कटा हुआ मिला , उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई , जब बजरंग दल ने प्रदर्शन किया तब कार्यवाही हुई – इसलिए पूरे प्रदेश में गौ हत्यारों व गौ तस्करों की ताक़त बढ़ रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है ।
पिछले माह छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक जिहादी के घर में गौ वंश को काट करके गौ मांस का भक्षण किया जा रहा था – जिसे बजरंग दल बलरामपुर के ज़िला सह संयोजक सुजीत सोनी के साथ में पुलिस द्वारा छापा मारा गया और गौ मांस बरामद किया गया । बलरामपुर में स्थानीय भाजपा विधायक व मंत्री के दबाव में पुलिस गौ हत्यारे पर कार्यवाही नहीं की जा रही थी ।
उसके बाद बजरंग दल ने उग्र प्रदर्शन कर सबकी गिरफ़्तारी कराई गई उसके कुछ ही दिनों बाद बजरंग दल के ज़िला सह संयोजक की हत्या कर दी गई ।
जिस पर पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है – और हत्या को करंट लगकर मृत्यु बताया जा रहा है और पुलिस प्रशासन गौ तस्करों से साँठ – गाँठ व दबाव में आकर झूठी रिपोर्ट बना रही है ।
इस पूरे प्रदेश का हिंदू समाज आक्रोशित है। ऐसे ही प्रदेश के अन्य जिलो में करंट लगा कर हत्या की जा रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह करंट जेहाद कर रहे है
जेल भरो आंदोलन इस आंदोलन का पहला चरण है – अगर प्रदेश में गौ तस्करी नहीं रुकी और गौ भक्तों को रिहा नहीं किया गया तो , विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आगे के कई चरण की योजना बनायी है । विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल व संपूर्ण हिंदू समाज छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी रोकने व सभी गौ भक्तों का संरक्षण करने संकल्पित है ।